Special Story

सिटी 2.0 के लिए बिलासपुर को मिलेगा 100 करोड़ : एग्रीमेंट पर हुआ हस्ताक्षर

सिटी 2.0 के लिए बिलासपुर को मिलेगा 100 करोड़ : एग्रीमेंट पर हुआ हस्ताक्षर

ShivMar 3, 20253 min read

बिलासपुर।  जयपुर में सोमवार को एशिया और प्रशांत क्षेत्र के…

March 4, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पेट्रोल पंप मैनेजर ने दो साल में की 66 लाख की हेराफेरी, मालिक ने चेक किया तो सामने आई करतूत, अपराध दर्ज

रायपुर- राजधानी रायपुर के विधानसभा थाने में पेट्रोल पंप के मैनेजर पर गबन का केस दर्ज किया गया है। आरोपित ने पद में रहते हुए तीन साल में 66 लाख की हेराफेरी की है। बजरंग चौक मठपारा निवासी विजय कुमार पाली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

प्रार्थी का दोंदेखुर्द में श्री बालाजी फ्यूल्स के नाम से पेट्रोल पंप है। यहां नारद यादव मैनेजर के पद पर विगत 14 वर्षों से कार्यरत था। लंबे समय से कार्यरत होने के कारण सभी विश्वास करने लगे थे। कोविड के दौरान प्रार्थी संक्रमित हो गया था, जिसके कारण उसका पेट्रोल पंप में आना-जाना बहुत कम हो गया।

पेट्रोल पंप की देखरेख व हिसाब-किताब की जिम्मेदारी मैनेजर नारद यादव करने लगा। पेट्रोल पंप में बहुत सारे व्यावसायिक पक्षकार उधार में भी डीजल व पेट्रोल क्रय करते हैं, जिनका हिसाब सुविधानुसार 15 दिन अथवा एक माह में किया जाता है।

प्रार्थी को लगा कि कुछ दिनों से पेट्रोल पंप में जो डीजल व पेट्रोल विक्रय हो रहे हैं उसके मूल्य के अनुसार राशि नहीं आ रही है। इसके बाद पेट्रोल पंप के प्रतिदिन होने वाली बिक्री रजिस्टर बिल, इनवाइस का बारीकी से निरीक्षण किया तो पता चला कि मैनेजर नारद यादव ने वर्ष 2021 से अभी तक लगभग 66 लाख रुपये की हेराफेरी कर गबन किया है।