Special Story

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी, 9 जून से होगा लागू

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी, 9 जून से होगा लागू

ShivMay 14, 20251 min read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी किया गया है,…

May 14, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल, मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों की दी बड़ी राहत…

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में आज से पेट्रोल के दाम कम हो गए हैं. साय सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम में कटौती की है. नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट सत्र में पेट्रोल के दाम 1 रुपए/लीटर सस्ता करने की घोषणा की गई थी, जो 1 अप्रैल से लागू हो चुकी है.

बता दें, सोमवार रात 12 बजे के बाद से प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप में अब नए दरों पर पेट्रोल मिलना शुरू हो चुका है. रायपुर में पेट्रोल की कीमत 100.42 रुपए प्रति लीटर थी, जो अब घटकर 99.42 हो गई है. यह कटौती प्रदेशवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद हुई है. पेट्रोल की कीमत घटने से राज्य के आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. 

पेट्रोल और डीजल सस्ता होने से ट्रैक्टर, पंप सेट और अन्य कृषि यंत्रों की लागत घटेगी, जिससे किसानों का मुनाफा बढ़ेगा. इसके अलावा, चावल मिल, गन्ना फैक्ट्री और अन्य कृषि आधारित उद्योगों के लिए परिवहन और उत्पादन खर्च कम होगा, जिससे आवश्यक वस्तुएं सस्ती हो सकती हैं.

वहीं राज्य सरकार-को राजस्व का घाटा होगा. वहीं, वाणिज्यक कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोग बढ़ने से राजस्व-नुकसान की भरपाई जाएगी.