Special Story

गुजरात से छत्तीसगढ़ लाए गए जेब्रा की सांप के काटने से मौत

गुजरात से छत्तीसगढ़ लाए गए जेब्रा की सांप के काटने से मौत

ShivMay 17, 20251 min read

रायपुर। नया रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में आज एक…

सुशासन तिहार के दौरान काम में लापरवाही, दो पटवारी निलंबित, कलेक्टर बोले – काम में कोताही बर्दाश्त नहीं

सुशासन तिहार के दौरान काम में लापरवाही, दो पटवारी निलंबित, कलेक्टर बोले – काम में कोताही बर्दाश्त नहीं

ShivMay 17, 20252 min read

मुंगेली। सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही…

दहशत फैलाने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 9 आरोपी जेल भेजे गए

दहशत फैलाने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 9 आरोपी जेल भेजे गए

ShivMay 17, 20252 min read

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था भंग करने वालों…

May 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बढ़ते सड़क हादसे पर लोगों का प्रदर्शन, तेलीबांधा चौक पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग, विकास उपाध्याय बोले – आज फिर एक घर का चिराग बूझ गया, सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं

रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते हादसे को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि राजधानी के तेलीबांधा चौक समेत पूरे प्रदेश में लगातार हो रहे एक्सीडेंट को लेकर आम जनता में आक्रोश है. आज तेलीबांधा चौक पर एक युवती का सड़क हादसे में मौत हो गई, लेकिन शासन और प्रशासन मूकदर्शक बनकर केवल तमाशा देख रहे हैं. लगातार तेलीबांधा क्षेत्र के आसपास हो रहे भयानक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है.

लगातार हो रहे जानलेवा एक्सीडेंट को लेकर विकास उपाध्याय के नेतृत्व में लोग सड़क पर उतरे और जनता में दुर्घटनाओं के लिए इतना आक्रोश है कि चक्का जाम करने को वे मजबूर हो गए. प्रदर्शनकारियों ने शासन एवं प्रशासन से मांग की है कि तेलीबांधा चौक पर अतिशीघ्र स्पीड ब्रेकर मानक मापदंड के तहत बनाया जाए.

पूर्व विधायक उपाध्याय ने कहा कि पिछले दिनों तेलीबांधा चौक पर ही एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे एक अनियंत्रित गाड़ी ने तीन लोगों को कुचला था, जिसमें एक महिला की स्पॉट पर ही मृत्यु हो गई थी एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल थे। वहीं थोड़ी दूर पर अग्रसेन सालासार धाम चौक पर एक बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. तेलीबांधा चौक के आसपास ही लगातार सड़क दुर्घटनाएँ हो रही है लेकिन ट्रिपल इंजन की सरकार इस पर रोक लगाने किसी भी प्रकार की कार्यवाही आज तक नहीं की है, जिसके कारण आज फिर एक घर का चिराग बूझ गया. पुलिस विभाग चालानी कार्यवाही पर न ध्यान देते हुए गंभीरता से गाड़ियों की स्पीड और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने पर ध्यान देगी तो दुर्घटनाएं रोक पाने और लोगों की जान बचाने में काफी हद तक सफल हो पाएंगी.

सड़क हादसे के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार : विकास उपाध्याय

उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित राजधानी में लगातार दुर्घटनाएँ हो रही है, अभी कुछ दिनों पूर्व खरोरा में सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोगों की मृत्यु हो गई, जिसका कारण सिर्फ पुलिस की उदासीनता है, क्योंकि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ वह गाड़ी का निर्माण नियमविरूद्ध तरीके से हुआ था. इसके कारण दर्जनों लोगों की जानें चली गई. सिर्फ राजधानी ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसी ही दशा लगातार निर्मित हो रही है, जिसके लिए शासन-प्रशासन ही पूरी तरह जिम्मेदार है.

2024 में 14853 सड़क हादसे में 6752 लोगों की गई जान

विकास उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2024 में 14853 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 6752 लोगों की मौत हुई, 12573 लोग घायल हुए, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का सुशासन किस प्रकार जारी है. अब वर्ष 2025 में भी एक्सीडेंट का ग्राफ लेवल हद से ज्यादा बढ़ रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बने बैठे हैं.

प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ स्थानीय निवासी गिरेवाल मैडम, अजय सिंग, मनोज परासर, गोपाल उगरा, शुभांकर शर्मा, शैलेष मुंदड़ा, पीयूष रावटे एवं ग्रामीण जिलाअध्यक्ष उधोराम वर्मा, इदरिश गांधी, कमलाकांत शुक्ला, गौरीशंकर दुबे, योगेश दीक्षित, संदीप सिरमोर, श्रीनिवास शीनू, तारीख खान गिन्नी, अमित शर्मा मोन्टा, राहुल शारदा, संजय पाठक, मन्नू बाजपेयी, कुलदीप ध्रुव, अभय ठाकुर, रूपेश कुमार साहू, पिंकी बाग, भास्कर दुबे, शिवा खंडेलवाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.