मुस्लिम समाज के लोगों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से की मुलाकात, रामलला की तस्वीर की भेंट
कवर्धा- अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हिन्दू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोगो में काफी उत्साह और ख़ुशी देखी जा रही है. आज रेंगाखार खुर्द के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कवर्धा के दौरे पर आए डिप्टी सीएम विजय शर्मा से शहर के सर्किट हाउस में सौजन्य मुलाकात की और राम मंदिर के बनने पर प्रभु राम की तस्वीर भेंट की और भगवा गमछा कंधे में डालकर विजय शर्मा का स्वागत किया.
इस दौरान आसिफ खान ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते है. अयोध्या में कई सालों के इंतज़ार के बाद प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है इससे हिंदुओ के साथ साथ पूरा मुस्लिम समाज भी खुशियां मना रहा है. उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म का विरोध नहीं करते है. हम पूरे देश में अमन-चमन चाहते है. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने सभी धर्मों के प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी भाई-चारे के साथ से एक साथ देश मे रहेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा और नई ऊंचाइयों को छुएगा.