नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल की निर्णायक लड़ाई के बीच शांति समन्वय समिति ने की राहुल गांधी से मुलाकात, भाजपा ने किया सवाल- आखिर आप हैं किसके साथ?

नई दिल्ली। ऐसे समय में जब भारत नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक और लंबे समय से लंबित कार्रवाई में लगा हुआ है, विपक्ष के नेता राहुल गांधी से सशस्त्र माओवादी समूहों के ज्ञात समर्थकों ने मुलाकात की है. भाजपा ने इस मुलाकात पर राहुल गांधी से सवाल किया है कि आप वास्तव में किसके पक्ष में हैं – राष्ट्र के रक्षकों के या प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के साथ युद्धविराम की मांग करने वालों के? वास्तव में आपकी प्राथमिकताएँ क्या हैं?
भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस मुलाकात पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कगार के कारण सीपीआई (माओवादी) के कार्यकर्ताओं को काफी नुकसान पहुंचा है, तथाकथित शांति समन्वय समिति (सीसीपी) माओवादी विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष विराम के लिए कांग्रेस का समर्थन हासिल करने के प्रयास कर रही है.
इसी संदर्भ में सीसीपी प्रतिनिधिमंडल ने 9 मई को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की. समूह ने आरोप लगाया कि सरकार के माओवादी विरोधी अभियान आदिवासी समुदायों को निशाना बना रहे हैं, और राहुल से विपक्ष के नेता के रूप में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.
उन्होंने आगे सुझाव दिया कि तेलंगाना में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को शांति वार्ता को सक्षम करने के लिए संघर्ष विराम के लिए दबाव डालना चाहिए. राहुल ने कथित तौर पर उन्हें आश्वासन दिया कि वह मामले पर उचित विचार करेंगे.
प्रतिनिधिमंडल में कविता श्रीवास्तव (पीयूसीएल), सेवानिवृत्त प्रोफेसर जी. हरगोपाल, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति चंद्र कुमार (दोनों शांति वार्ता समिति से जुड़े हुए हैं), डॉ. एम.एफ. गोपीनाथ (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत बचाओ), दिनेश मुर्मू (झारखंड जन अधिकार महासभा), और लेखिका मीना कंडासामी शामिल थे.
सीसीपी का गठन हाल ही में दिल्ली में सरकार और सीपीआई (माओवादी) के बीच शांति वार्ता शुरू करने के उद्देश्य से करने की बात कहते हुए अमित मालवीय ने राहुल गांधी से सवाल किया कि जब हमारे सुरक्षा बल एक हिंसक विद्रोह को खत्म करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं, तो आप उन लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं जो इसे रोकने के लिए पैरवी कर रहे हैं. आप वास्तव में किसके पक्ष में हैं?