पांचवें स्थान पर भगवान श्रीराम को मानते हैं PCC चीफ दीपक बैज, देवी-देवताओं पर दिया बड़ा बयान…
धमतरी- लोकसभा की चुनावी रणनीति बनाने धमतरी पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज का देवी-देवताओं को लेकर बड़ा बयान सामने सामने आया है. दीपक बैज ने अपनी मान्यता के अनुसार देवताओं का क्रम बताते हुए भगवान राम को 5वें स्थान पर रखा. उन्होंने कहा, पहले घर के देवी-देवता फिर गांव के देवी-देवता फिर दंतेश्वरी माता और फिर महादेव उसके बाद भगवान श्रीराम को मानता हूं.
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने धमतरी पहुंचकर राजीव भवन में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा, भाजपा ईडी और आईटी का सहारा लेकर दबाव बना रही है. कांग्रेस को ईडी और आईटी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
दीपक बैज ने बैठक को लेकर कहा, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही है. भाजपा से ज्यादा सीट जीतने के लिए कार्यकर्ताओं में जोस भर रहे हैं. लोकसभा चुनाव जीतने वाले चेहरे को टिकट दिया जाएगा. टिकट तय करने का काम आलाकमान का काम है.
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनके साथ बैठक कर जीत की रणनीति तैयार की गई.