Special Story

May 25, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पीसीसी चीफ दीपक बैज मतदाताओं से तीसरे चरण के मतदान में बढ़-चढ़ हिस्सा लेने की अपील, कहा- देश में कांग्रेस के पक्ष में दिख रहा माहौल…

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में मतदाताओं से बढ़-चढ़ हिस्सा लेने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से चर्चा में देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखने की बात कही. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में आज चुनाव प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है. देश-प्रदेश के मतदाताओं ने जिस प्रकार से प्रथम और द्वितीय चरण में बढ़-चढ़ कर मतदान किया था. प्रदेश के मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. देश में अपनी प्रिय सरकार बनानी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

बैज ने कहा कि भाजपा ने देश में भेद-भाव के अलावा कुछ नहीं किया. अभी देश में मंदिर के नाम वोट मांगने का काम किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र के जरिए हमने देश में हर वर्ग के साथ न्याय हो, इसलिए हमने 5 न्याय गारंटी देश के लोगों को दी.