Special Story

May 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भाठागांव स्थित बस स्टैंड में यात्रियों को जल्द मिलने वाली है ठहरने की सुविधा

रायपुर- बस यात्रा करने वाले यात्रियों को रायपुर के भाठागांव स्थित बस स्टैंड में ठहरने की सुविधा जल्द मिलने वाली है. इससे दूर-दराज से रायपुर आने वालों को रुकने में कोई परेशानी नहीं होगी.

बस से यात्रा करने वालों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए भाठागांव बस स्टैंड में गेस्ट हाउस तैयार किया जा रहा है. मंगलवार को कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह गेस्ट हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे.

इस दौरान नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा भी मौजूद रहे. अधिकारियों को गेस्ट हाउस का संचालन जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. बस स्टैंड से न केवल प्रदेश के दूर-दराज के जिलों के लिए बल्कि दूसरे प्रदेशों के लिए भी बसें चला करती हैं.