Special Story

January 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

नए और अनुभवी चेहरों पर पार्टी खेलेगी दांव : सचिन पायलट

रायपुर। रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के नेताओं से चर्चा की। पायलट ने कहा कि, पार्टी नए और अनुभवी चेहरों पर दांव खेलेगी। वहीं भूपेश बघेल के लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि, इस पर CEC फैसला लेगी।

रायपुर के राजीव भवन में शुक्रवार सुबह से कांग्रेस ने मैराथन मंथन किया। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की प्रमुख रजनी पाटिल के साथ कृष्णा अल्लावरू, परगट सिंह सहित कई नेता बैठक में शामिल रहीं। दूसरे दिन 27 जनवरी को 11 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। कांग्रेस ने 11 लोकसभा सीटों के लिए 20 लोगों की टीम तैयार की है।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, प्रमुख नेताओं से खुले माहौल में चर्चा की गई है। यह चुनाव जीतना बहुत जरूरी है। लोकसभा चुनाव में पार्टी नए और अनुभवी चहरों पर दांव खेलेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि, इसका फैसला कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी। सबसे बेहतर और सबसे टिकाऊ प्रत्याशी निकल कर आए इस पर काम किया जा रहा है।

स्क्रीनिंग कमिटी की प्रमुख रजनी पाटिल ने कहा कि आज हमारी पहली मीटिंग हुई है। सभी लोकसभा क्षेत्रों के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। सभी ने अपनी अपनी बात सामने रखी हैं, सभी के मन की बात जानना जरूरी था। लगा नहीं था कि विधानसभा चुनाव में हार होगी इसलिए सुनना जरूरी था।

बैठक के बीच में PCC चीफ दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि, बीजेपी देश की जनता की भावनाओं से खेल रही है। महंगाई और बेरोजगारी जैसा बड़ा मुद्दा नहीं है। 2013 और 2014 में जिन मुद्दों के साथ बीजेपी ने चुनाव लड़ा आज वह सभी मुद्दे चरम पर है। भावनात्मक मुद्दों को छोड़कर और कुछ काम नहीं किया गया। मगर कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।

बीजेपी के गांव चलो अभियान पर दीपक बैज ने कहा कि, बीजेपी गांव में जाकर क्या करेगी? किसानों का अब तक 3100 नहीं दिया गया। जनता के बीच झूठ बोलने जाएगी तो कांग्रेस उनके झूठ को बेनकाब करेगी।