Special Story

फामेश्वरी यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर: सीएम ने दी शुभकामनाएं

फामेश्वरी यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर: सीएम ने दी शुभकामनाएं

ShivMar 28, 20251 min read

रायपुर।  गरियाबंद जिले की 21 वर्षीय फामेश्वरी यादव ने भारतीय…

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था की जाएं : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था की जाएं : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMar 28, 20257 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन में आए…

March 29, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले पेपर गैंग का भंडाफोड़: रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी बिलासपुर ने ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले पेपर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों चोरों के खिलाफ विभिन्न राज्यों के जीआरपी थानों में पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, 6 अक्टूबर 2024 को गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़-बिलासपुर लोकल ट्रेन में यात्रा के दौरान इन चोरों ने एक महिला यात्री के पर्स का चैन खोलकर उसमें से एक गले का हार, कान की बाली एवं पायजेब के जेवरात चुरा लिए थे। इसके बाद महिला ने RPF से चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। इस दौरान टीम जनरल बुकिंग काउंटर में रिपीटर यात्रियों में से कुछ संदिग्धों की लगातार निगरानी कर रही थी। आज, यानी बुधवार 27 नवंबर की शाम, बिलासपुर रेलवे स्टेशन नंबर 1 पर गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-तितलागढ़ लोकल खड़ी थी। इस दौरान हावड़ा छोर पर खड़े 3 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, इस दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

तीनों ट्रेनों में घूम-घूमकर करते थे यात्रियों का सामान चोरी

बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी बिलासपुर के हत्थे चढ़े आरोपियों का नाम अमर कुमार मंडल (35), विशाल कुमार पासवान (36), और सदानंद कुमार मंडल (22) है, जो बिहार के मुंगेर और भागलपुर जिलों के रहने वाले हैं। पूछताछ में इन चोरों ने स्वीकार किया कि वे ट्रेनों में घूमकर यात्रियों का सामान चोरी करते थे। चोरों ने बताया कि वे चोरी किए गए जेवरात मुंगेर ले जाकर ठेले वालों को बेचते थे। जीआरपी बिलासपुर ने शातिर चोरों के कब्जे से लोकल ट्रेन से चोरी किया गया सोने का हार, इयर रिंग और चांदी की पायजेब बरामद किया है। इन आरोपियों के खिलाफ जीआरपी थाना बिलासपुर में BNS की धारा 305(C) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।