Special Story

रायपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, 2 दिनों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज…

रायपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, 2 दिनों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज…

ShivMay 4, 20252 min read

रायपुर।    छत्तीसगढ़ में बीते 2-3 दिनों से मौसम का…

May 4, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पनिका समाज ने निकाली रैली, हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग…

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर पनिका समाज के लोगों ने आज लाल बंगला स्थल पर प्रदर्शन किया. इसके साथ पेंड्रा से गौरेला तक अधिकार रैली निकाली, जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. समाज की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई.

पनिका समाज की मांग है कि उनकी जाति को छत्तीसगढ़ में भी अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए. पनिका जाति सन् 1971 के पहले अविभाजित मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आती थी. अलग छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पनिका जाति को अनुसूचित जनजाति वर्ग से हटाकर पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया गया.

पनिका समाज के लोगों का कहना है कि मध्य प्रदेश में आज भी उनकी जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल है, लेकिन छत्तीसगढ़ में पनिका जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल नहीं किया गया है. छत्तीसगढ़ में कई सरकार बदली है, लेकिन मांग पूरी नहीं हो पाई है. एक देश में एक समान कानून होना चाहिए. समाज के लोगों ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं की जाती तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा.