पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पंडो जनजाति ने खोला मोर्चा, 12 घंटे तक डटे रहे सड़क पर
कोरबा। अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर बैठे पोड़ी उपरोड़ा के तीन पंचायतों के आदिवासी ग्रामीणों ने 12 घंटे के आंदोलन को समाप्त कर दिया है। एसडीएम के आश्वासन के बाद आंदोलनकारी माने हैं और सड़क से उठे हैं। एसडीएम ने ग्रामीणों को जल्द समस्या का हल करने का भरोसा दिया है।
दरअसल ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग बिंझरा चौक पर सुबह 11 बजे से चक्काजाम किया, जिससे पेंड्रा रोड तक हड़कंप मच गया है। पंडो जनजाति के आदिवासी समुदाय के तीन गांवों के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर सड़क पर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत की तस्वीर लेकर अगरबत्ती से पूजा पाठ कर आंदोलन पर बैठे थे। चक्का जाम में राहगीर और आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम में यात्री बस और चार पहिया वाहन फंस गए। चक्का जाम के बाद सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार लगी रही।