पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा युवा वोटर्स को जागरूक करने “युवा मत दाता देश का भाग्य विधाता” कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने राज्य के युवा वोटर्स को जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम “युवा मत दाता देश का भाग्य विधाता” का आयोजन किया।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर.प्रसन्ना, रायपुर नगर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा, विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल, कुलसचिव डॉक्टर शैलेन्द्र पटेल, प्रोफेसर कल्लोल घोष, राष्ट्रिय सेवा योजना के अधिकारी प्रोफेसर एल. एस. गजपाल, डॉक्टर कमलेश शुक्ला अन्य प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित थे।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर, विश्वविद्यालय ने अपने जनसमूह को वोटिंग के महत्व पर जागरूक करने के लिए एक उत्कृष्ट पहल किया। इस कार्यक्रम के दौरान, विश्विद्यालय की फर्स्ट टाइम वोटर प्रभसिमर कौर को इस जागरूकता कार्यक्रम का ब्रांड एम्बसडर बनाया गया।कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल और कुलसचिव डॉक्टर शैलेंद्र पटेल ने इस महत्वपूर्ण महोत्सव में भाग लेने के लिए फर्स्ट टाइम वोटर से लोकतंत्र के महत्व को जानकर उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान”चलव संगी वोट दे बर जाबो” का नारा देते हुए युवाओं को प्रेरित किया।