पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जम्मू के कई इलाकों में की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर। युद्ध विराम पर सहमति के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया। जम्मू के कई इलाकों में फायरिंग की जिसका BSF मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की जा रही है। राजौरी, बारामुला में गोलियां चलाई जा रही है।
बताया जा है कि, रात 8 बजकर 15 मिनट पर फायरिंग शुरू हुई थी। LOC पर भी गोलियां चलाई जा रही है। हमले के बाद BSF के जवान जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। बता दें कि अब से 4 घंटे पहले ही दोनों देशों के बीच युद्ध विराम पर सहमती बनी थी। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।