पंजाब के 7 जिलों में पाकिस्तान का हमला, करतारपुर कॉरिडोर के पास भी धमाके, फिरोजपुर के रिहायशी इलाके में ड्रोन गिरने से तीन लोग झुलसे

पंजाब। अंधेरा होते ही पाकिस्तान ने पंजाब के 7 जिलों में हमला किया है. फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में ड्रोन हमला किया है. पाकिस्तान लगातार ड्रोन भेज रहा है. आसमान में लगातार धमाके की आवाज आ रही है. इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए आर्मी के डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही पाकिस्तानी ड्रोन को उड़ाना शुरू कर दिया है. भारतीय सेना ने पंजाब के अमृतसर में 4 और राजस्थान के जैसलमेर में 2 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं.
गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में भी तेज धमाके की आवाज सुनाई दी गई है. करतारपुर कॉरिडोर के पास भी धमाका हुआ है. फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें एक परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हमले के बीच पठानकोट, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, फाजिल्का, पटियाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टरों पर हमला
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टरों उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम और पुंछ में भी फायरिंग शुरू कर दी है. पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल अटैक किया, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया है. जम्मू, सांबा, पठानकोट में भी ड्रोन हमला नाकाम किया गया है. अमृतसर, पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर, अंबाला, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर सहित वेस्टर्न बॉर्डर के इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है.