पहलगाम आतंकी हमला: NIA चीफ पहलगाम पहुंचे, घटनास्थल की 3डी मैपिंग जारी, यहां आतंकियों ने 25 हिंदू पर्यटक समेत 26 लोगों की हत्या की थी

जम्मू कश्मीर। पहलगाम आतंकी हमले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने तेज कर दी है। आतंकी हमले के 8 दिन बाद NIA चीफ सदानंद दाते गुरुवार दोपहर पहलगाम पहुंचे। इसके बाद वे घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल की NIA की टीम इलाके की 3डी मैपिंग कर रही है ताकि क्राइम स्पॉट को बेहतर ढंग से समझा जा सके। आतंकी कहां से आए थे और किस रास्ते से गए। इसकी जानकारी मिल सकेगी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकियों ने टारगेट किलिंग करते हुए 25 हिंदू पर्यटक समेत 26 लोगों की हत्या कर दी थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।
वहीं हमले की जांच और आतंकवादियों की मूवमेंट को जानने के लिए एनआईए घटनास्थल की 3डी मैपिंग करवा रही है। वहीं जांच को आगे बढ़ाने और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के लिए खुद NIA चीफ सदानंद दाते भी पहलगाम पहुंचे हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा आज नॉर्दन आर्मी की कमान संभालेंगे
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा आज से नॉर्दन आर्मी कमांडर का पद संभालेंगे। भारतीय सेना की नॉर्दन आर्मी के पास जम्मू-कश्मीर के पश्चिम में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और पूर्व में लद्दाख से लगने वाली चीन बॉर्डर की रक्षा की जिम्मेदारी होती है। प्रतीक शर्मा 1 नवंबर 2024 से डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटेजी) के पद पर हैं। 19 दिसंबर 1987 में मद्रास रेजिमेंट की बटालियन में कमीशन प्राप्त हुआ है। मेजर जनरल रहते हुए 25वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के तौर पर नियुक्त किया गया था। जम्मू-कश्मीर में 80 इन्फैंट्री ब्रिगेड की कमान संभाली। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) में भी काम किया है।
शिवखोड़ी मंदिर में तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण रियासी जिले में शिवखोड़ी मंदिर में तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। इसका असर लोकल बिजनेस, टट्टू संचालक और टूरिज्म पर पड़ रहा है।