पहलगाम आतंकी हमला: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत बोले- ये केंद्र सरकार का फेलियर, 370 के बाद सब ठीक होगा ये मान लेना गलत

रायपुर। खूबसूरत वादियों वाले जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमले से अशांति फैल गई है। आतंकियों की गोलीबारी में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। मृतकों में रायपुर के कारोबारी दिनेश मरियानी भी शामिल है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हमले का विरोध किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि ये घटना सरकार की फेलियर के कारण ही हुई है।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने केंद्र सरकार की फेलियर से आतंकी हमला होने का आरोप लगाया है। सुरक्षाबल वहां तैनात नहीं किए गए थे। 370 हटने के बाद कुछ नहीं होगा ये मान लेना गलत है। सरकार की फेलियर के कारण ही ये घटना हुई है। घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।