Special Story

खारुन नदी में डूबे दो दोस्त, 1 की मिली लाश, दूसरे की तलाश जारी

खारुन नदी में डूबे दो दोस्त, 1 की मिली लाश, दूसरे की तलाश जारी

ShivApr 28, 20251 min read

रायपुर। राजधानी रायपुर में खारुन नदी में डूबे दो युवकों में…

छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे 2 पाकिस्तानी पकड़ाए, मतदाता परिचय पत्र समेत कई फर्जी दस्तावेज जब्त

छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे 2 पाकिस्तानी पकड़ाए, मतदाता परिचय पत्र समेत कई फर्जी दस्तावेज जब्त

ShivApr 28, 20251 min read

रायगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत…

NCERT किताबों में बड़ा बदलाव: मुगलों और दिल्ली सल्तनत के हटाए गए चैप्टर

NCERT किताबों में बड़ा बदलाव: मुगलों और दिल्ली सल्तनत के हटाए गए चैप्टर

ShivApr 28, 20252 min read

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने…

April 28, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पहलगाम आतंकी हमलाः सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर बनेगी एक राय, राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों से की बात

नई दिल्ली।  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर मोदी सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पीएम मोदी के बिहार दौरे के कारण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी अध्यक्षता कर सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सर्वदलीय बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ और कड़े एक्शन या फिर सैन्य कार्रवाई के लेकर एक राय बन सकती है।

गृह मंत्री अमित शाह और राडनाथ सिंह इस मुद्दे पर विभिन्न दलों के नेताओं से बात कर रहे हैं। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलानी चाहिए।

राजनाथ सिंह पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले के बारे में विभिन्न दलों के नेताओं को जानकारी दे सकते हैं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई है।

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को दोपहर में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा, छत्तीसगढ़ के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

भारत ने पाकिस्तान के लिए 5 बड़े फैसले

हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच सख्त फैसले लिए गए। भारत ने पाक पर पंच प्रहार करते हुए सिंधु जल समझौता, बाघा अटारी बॉर्डर बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, हाई कमीशन से डिफेंस एडवाइजर्स हटाने और पाक से अपने डिफेंस एडवाइजर्स वापस बुलाने का फैसला लिया है। भारत के पंच प्रहार के बाद पाकिस्तान को भारत के एयर स्ट्राइक या सर्जिकल स्ट्राइक (सर्जिकल स्ट्राइक) करने का डर सताने लगा है। भारत के फैसले से बाद पाकिस्तान बिलबिला गया है। पाकिस्तान ने बय़ान जारी कर भारत से स्ट्राइक जैसा कदम न उठाने की अपील की है। वहीं आज पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले 

  1. सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद किया जाएगा। इस कदम से दोनों देशों के बीच सीमित रूप से होने वाली आवाजाही भी पूरी तरह से रुक जाएगी।
  2. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में लिए गए दूसरे बड़े फैसले के तहत भारत ने पाकिस्तान में मौजूद अपने दूतावास को बंद करने का निर्णय लिया है। यह फैसला भारत-पाकिस्तान के कूटनीतिक संबंधों में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है।
  3. तीसरे निर्णय के तहत भारत ने सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को निलंबित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान को जल संसाधनों के स्तर पर गंभीर प्रभाव झेलना पड़ सकता है।
  4. चौथे फैसले के तहत भारत सरकार ने देश में मौजूद सभी पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है।
  5. पांचवां और अंतिम बड़ा फैसला यह लिया गया है कि अब किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत का वीजा जारी नहीं किया जाएगा। यह कदम द्विपक्षीय संबंधों में अभूतपूर्व सख्ती को दर्शाता है।