Special Story

जगदलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जल्द शुरू होगा: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

जगदलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जल्द शुरू होगा: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

ShivJan 19, 20252 min read

रायपुर।    बस्तर अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने…

भारतीय सेना पर देश और दुनिया को है गर्व : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भारतीय सेना पर देश और दुनिया को है गर्व : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivJan 19, 20253 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि पूरे देश…

January 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन : नव सृजन मंच ने 101 बच्चियों का पूजन कर माता-पिता का किया सम्मान

रायपुर- नवरात्रि के अवसर पर रायपुर के वृंदावन हॉल में नव सृजन मंच ने बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय थी. इस मौके पर 6 माह से कम उम्र की 101 बच्चियों का पूजन कर उनके माता-पिता का सम्मान किया गया. साथ ही बेटियों के लालन पालन की प्रारंभिक चीजे बेबी किट उपहार स्वरूप भेंट की गई. 101 कन्याओं का पूजन भी आदि शक्ति के रूप में किया गया.

कार्यक्रम में नव सृजन मंच ने महिलाओं काे नारी शक्ति सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र से महिला शक्ति ज्योति सिंह (पत्रकारिता), डॉ रश्मि दुबे(चिकित्सा), अदिति पटेल(सुरक्षा), मीना यादव (पुलिस), डॉ विधा सिंह(लोक गायिका), खुशी जैन (नृत्यांगना), श्रुति नंदा (मेकअप आर्टिस्ट), डॉ प्रिया राव (विधि विशेषज्ञ), नेहा यादव (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) जैसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी योग्यता के बल पर मुकाम प्राप्त किया है.

बिटिया जन्मोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौशल्या साय ने अपने उद्बोधन में कहा, नवरात्रि की सभी को बधाइयां. मेरा भी यह पहला अनुभव है. नव सृजन के माध्यम से वर्षों से कार्यक्रम किए जा रहे हैं और आज नौ देवियों का उन्होंने सम्मान किया है. जो महिलाएं काफी समय से संघर्षरत रही उन्हें आगे लाने का प्रयास है. यह एक उदाहरण है कि महिला संघर्ष करके भी यहां तक पहुंच सकती हैं. ऐसा मंच मातृत्व शक्ति को मिल गया तो हमारा समाज विकास में बहुत आगे बढ़ेगा.

नव सृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने बताया कि बिटिया जन्मोत्सव का कार्यक्रम पिछले 8 वर्षों से कराया जा रहा है. चैत्र और शारदीय नवरात्र के अवसर पर बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने ये आयोजन किया जाता है. अब तक 8000 से अधिक परिवारों का सम्मान संस्था ने किया है. संस्था नवसृजन मंच के सदस्य अमरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ देवाशीष मुखर्जी, कांतिलाल जैन, किशोर महानन्द, डॉ प्रीति सतपथी, मनीषा बघेल, डॉ रश्मि चावरे, डा युलेंद्र राजपूत, विनय शर्मा, मनोज जैन, नरेश नामदेव, श्रध्दा राजपूत, राजेश साहू सहित संस्था से जुड़े सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे.