Special Story

छत्तीसगढ़ में भी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द, जवानों को तत्काल मुख्यालय लौटने का आदेश

छत्तीसगढ़ में भी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द, जवानों को तत्काल मुख्यालय लौटने का आदेश

ShivMay 7, 20251 min read

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में तैनात सभी अर्धसैनिक बलों और सुरक्षा बलों के…

संकल्प जशपुर के नमन खुटियाँ 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर

संकल्प जशपुर के नमन खुटियाँ 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर

ShivMay 7, 20252 min read

रायपुर।    जशपुर जिले के 14 विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं…

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 20.22 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 20.22 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

ShivMay 7, 20252 min read

रायपुर।   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मुंगेली जिले के…

May 7, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान को ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत’ बताया, 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक में जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह

पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने पाकिस्तान को ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत’ का महत्व समझा दिया है। भारत ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। भारत ने बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। इन हमलों में जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह होने की खबर है। वहीं हमले में 30 मौतें होने की सूचना है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।

भारत सरकार का कहना है कि ये ऑपरेशन, पहालगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में किया गया है, जिसमें 26 टूरिस्ट्स की मौत हुई। इनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे। भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया, सिर्फ उन जगहों पर हमला हुआ जहां से आतंकी गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग DG ISPR ने कोटली, मुरीदके और बहावलपुर समेत नौ स्थानों पर भारतीय हमलों की पुष्टि की है। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जिसके मुख्य टारगेट जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा जैसे जिहादी ठिकाने थे, जो पिछले तीन दशकों से भारत पर बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहे हैं।

भारत ने कहा- पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया

इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया है। उधर, न्यूज एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने बताया कि यह एक संयुक्त सैन्य अभियान था, जिसमें भारतीय सेना और वायु सेना ने मिलकर सटीक हमला करने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया।

पाकिस्तान की गीदड़ भभकी

इन घटनाओं के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने साफ-साफ कहा, “अब भारत से टकराव टालना मुश्किल है। ये कभी भी हो सकता है। उनके इस बयान से तनाव और बढ़ने की आशंका है। वहीं पाकिस्तानी सेना का कहना है कि जैसे ही एयरस्ट्राइक की खबर मिली, उनके फाइटर जेट्स ने फौरन उड़ान भरी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी नुकसान का पूरा जायजा लिया जा रहा है और विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी। Muzaffarabad में ब्लास्ट के बाद पूरी तरह ब्लैकआउट की खबरें सामने आई हैं।