Special Story

सरकार ने जारी की निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पद की सूची, देखें पूरी लिस्ट…

सरकार ने जारी की निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पद की सूची, देखें पूरी लिस्ट…

ShivApr 2, 20252 min read

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने निगम, मंडल, बोर्ड और…

प्रदेश में संपत्ति कर जमा करने की तिथि बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक कर सकते हैं भुगतान

प्रदेश में संपत्ति कर जमा करने की तिथि बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक कर सकते हैं भुगतान

ShivApr 2, 20251 min read

रायपुर।   साय सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में…

April 2, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप 2025: पहली बार PGTI टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा छत्तीसगढ़, क्रिकेट सम्राट कपिल देव भी आजमाएंगे हाथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गोल्फ प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य में पहली बार प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) द्वारा छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 25 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक रायपुर गोल्फ कोर्स में आयोजित होगा। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें देशभर के 126 पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और 1983 वनडे विश्व कप के विजेता ऑलराउंडर कपिल देव का नाम भी शामिल है।

बता दें कि कपिल देव लंबे समय से गोल्फ से जुड़े हुए हैं और देश-विदेश के बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले चुके हैं। मौजूदा समय में वह PGTI के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। दरअसल, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कपिल देव ने गोल्फ को अपनाया और वे अब देश के बेहतरीन शौकिया गोल्फर्स में से एक माने जाते हैं। वे भारत के कई प्रमुख गोल्फ टूर्नामेंट्स में भाग ले चुके हैं और इस खेल के प्रति उनकी गहरी रुचि है। छत्तीसगढ़ में उनके खेलने से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि यह राज्य में गोल्फ की लोकप्रियता को भी बढ़ाएगा।

प्रो-एम इवेंट में शामिल होंगे प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय खिलाड़ी

टूर्नामेंट के तहत प्रो-एम (Pro-Am) इवेंट का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कपिल देव भी खेलेंगे। इस विशेष आयोजन में प्रोफेशनल गोल्फर्स के साथ छत्तीसगढ़ के शीर्ष नौकरशाह और स्थानीय गोल्फ प्रेमी भी हिस्सा लेंगे। इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य राज्य में गोल्फ को बढ़ावा देना और शौकिया खिलाड़ियों को अनुभवी गोल्फर्स के साथ खेलने का अवसर देना है।

PGTI सीईओ की मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात

आज PGTI के सीईओ अमनदीप जोहल ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात कर उन्हें इस टूर्नामेंट में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस मुलाकात के दौरान राज्य में गोल्फ के भविष्य और इस टूर्नामेंट के महत्व पर चर्चा हुई।

126 पेशेवर खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, DD Sports और Waves OTT पर होगा सीधा प्रसारण

छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप 2025 में 126 प्रोफेशनल गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। यह टूर्नामेंट DD Sports और Waves OTT पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, जिससे देशभर के दर्शक इस रोमांचक मुकाबले को देख सकेंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और अन्य खेलों की गहरी पकड़ है, लेकिन इस आयोजन से अब गोल्फ को भी राज्य में नई पहचान मिलेगी। कपिल देव की भागीदारी, शीर्ष गोल्फर्स की मौजूदगी और PGTI के सहयोग से यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने जा रहा है।