कलेक्टर के निर्देश पर गांव तक पहुंचा राशन, अब ग्रामीणों को 7 किमी का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
बीजापुर- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बेचापाल पंचायत के मतदान केंद्र, राशन दुकान, उप स्वास्थ्य केंद्र और नेलसनार से गंगालूर तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.
राशन दुकान में हितग्राहियों के राशन उनके 6-7 किलोमीटर दूर स्थित गांव तक पहुंचाने के लिए सचिव को तत्काल ट्रेक्टर की व्यवस्था करने निर्देश पर त्वरित कार्यवाही कर राशन ग्राम तिम्मेनार तक पहुंचाया गया. बता दें कि एक 10 वर्ष का बालक भी राशन कांवर में ले कर जाने वाला था. निरिक्षण के दौरान SDM भैरमगढ़,EE PWD, सीईओ जनपद भैरमगढ़ उपस्थित रहे.