Special Story

January 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

धान खरीदी की तारीख पर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा- ‘कैबिनेट में होगा फैसला, थोड़ा इंतजार किजिए’

रायपुर। धान खरीदी के लिए राज्य सरकार के 25 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिए जाने पर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए कर्ज लेते हैं, और चावल के माध्यम से वापस भी करते हैं. वहीं धान खरीदी की तारीख पर कहा कि उप समिति में चर्चा हुई है, लेकिन फैसला कैबिनेट में होना है. थोड़ा इंतजार किजिए, स्पष्ट हो जाएगा कब से धान खरीदी होगी.

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भानुप्रताप में बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के नोटों के बंडल के साथ वायरल वीडियो पर बवाल मचा हुआ है. इस मामले में कांग्रेस के सवाल उठाए जाने पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि वह कौन है?, युवा मोर्चा में क्या है?, कहां से नोट मिले?, कैसे घूम रहा है? यह सब जांच का विषय है, उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

वहीं साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर खाद्य मंत्री ने कहा कि आरोप लगते रहते हैं. अधिकारी जांच करेंगे तो स्पष्ट होगा. पुलिस अपना काम कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मामले में नजर बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष में हैं, तो नजर रहेगा ही. राशन कार्ड के वेरिफिकेशन पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि उसका नवीनीकरण कर रहे है. बगैर केवाईसी के राशन नहीं मिलता.