Special Story

पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न: रायपुर में जय स्तंभ चौक पर जुटी क्रिकेट प्रेमियों की भीड़, जमकर हुई आतिशबाजी

पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न: रायपुर में जय स्तंभ चौक पर जुटी क्रिकेट प्रेमियों की भीड़, जमकर हुई आतिशबाजी

ShivFeb 23, 20252 min read

रायपुर। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत

ShivFeb 23, 20251 min read

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन पर रविवार को उनका…

February 23, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बलौदाबाजार घटना पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा – सही दोषियों पर हो कार्रवाई, कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रही भाजपा सरकार

रायपुर- बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर प्रदेशभर में आज कांग्रेस प्रदर्शन कर रही. रायपुर में आयोजित प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता शामिल हुए. इस दौरान भूपेश बघेल ने साय सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कांग्रेस नेताओं पर भाजपा सरकार झूठे आरोप लगा रही है. कांग्रेस के किसी नेता ने कोई भाषण नहीं दिया था. आज साय सरकार में पुलिस की स्थिति यह हो गई है कि कुत्ता पकड़ने जाओ और बंदर पकड़ के ले आओ.

भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा की सरकार निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही. बलौदाबाजार घटना में कलेक्टर और एसपी शामिल रहे. कांग्रेस की मांग है कि जो सही में दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई हो. सरकार ने दंगा फैलाने की कोशिश की है. घटना के लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है. मुख्यमंत्री साय में नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

बघेल ने आरोप लगाया कि बलौदाबाजार की घटना के पीछे असामाजिक तत्व और सरकार की मिलीभगत है. हमारे साथियों ने बताया कि घटना के कुछ दिनों पहले सरकार और उनकी पार्टी से जुड़े लोगों की बैठक हुई थी. कांग्रेस का आरोप है कि घटना सरकार प्रायोजित है. पुलिस खुद आग लगाने में शामिल थी. उन्होंने विजय गुरु के परिवार से मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कहा कि बात क्या हुई गृहमंत्री को बताना चाहिए. सरकार के अंदर सारे सिस्टम फेल हो चुके हैं. मंत्रियों के बीच मतभेद दिखाई पड़ रहे हैं. सरकार समाज को बांटने लगी है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृजमोहन अग्रवाल के विधायकी छोड़ने पर कहा, बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए. हम चाहते हैं वो यहीं रहे. भाजपा में सबसे सीनियर विधायक और मंत्री बृजमोहन ही साय सरकार में थे. अब उन्हें भी साइड लाइन कर दिया गया. एक-एक कर भाजपा में सभी वरिष्ठ नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में डाला जा रहा. बृजमोहन के साथ भी ऐसा ही किया गया है.