Special Story

राजधानी के बार-होटलों में परोसी जा रही दूसरे राज्य की शराब, एक्साइज की दबिश में फूटा भांडा…

राजधानी के बार-होटलों में परोसी जा रही दूसरे राज्य की शराब, एक्साइज की दबिश में फूटा भांडा…

ShivJan 7, 20253 min read

रायपुर।  राजधानी रायपुर में बार-होटलों के खिलाफ नियमों का उल्लघन…

January 7, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

अधिकारियों ने सीखी मतगणना की बारीकियां, प्रशिक्षण स्थल में बनाया गया मतगणना हॉल का मॉडल

रायपुर-  जिले की लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी. इसके लिए सोमवार को न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में आरओ, डिप्टी डीईओ, एआरओ, एएआरओ, ईव्हीएम प्रभारी, पीबी नोडल, टेबुलेशन प्रभारी, सुरक्षा नोडल, टेक्निकल टीम, मास्टर ट्रेनर, डीआईओ एवं डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान का कार्य जिस कुशलता से संपन्न कराया है वह ऐतिहासिक है. इसमें मतदान कर्मियों को ट्राली इत्यादि तथा मतदान केन्द्र में जो सुविधा दी गई उसका सकारात्मक प्रतिसाद मिला है.

कलेक्टर ने कहा कि अब मतगणना होनी है, यह निर्वाचन का अंतिम और सबसे मुख्य हिस्सा है. इसे गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें. सबसे मुख्य बात यह है कि मतगणना के दौरान संयमित व्यवहार करें. राजनैतिक दलों के अभिकर्ता को स्पष्ट जानकारी प्रदान करें. उन्होंने कहा कि हर राउंड के बाद उनके टेबुलेशन चार्ट पर अवश्य हस्ताक्षर लें. मतगणना का कार्य संवेदनशील है अतः बहुत ही सावधानीपूर्वक इस कार्य को क्रियान्वित करें. राज्य निर्वाचन आयोग से आए प्रशिक्षकगणों गीता दीवान, विनय अग्रवाल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रुपेश कुमार वर्मा, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ विनोद अगलावे, सिस्टम मैनेजर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना की प्रक्रिया को बारीकी से समझाया.

प्रशिक्षण स्थल पर मतगणना हॉल का मॉडल भी बनाया गया था, जिसमें डाकमत पत्र गणना टेबल, ईव्हीएम का गणना टेबल एवं वीवीपैट काउंटिंग बूथ को दर्शाया गया. प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर किर्तीमान राठौर, देवेन्द्र पटेल, निधि साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी आरआर दुबे और सुरक्षा नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के अलावा प्रशिक्षण में आरओ एवं सभी 9 विधानसभा के एआरओ मौजूद रहे.