Special Story

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कलेक्ट्रेट समेत कई कार्यालयों में गैरहाजिर रहे अधिकारी-कर्मचारी, कलेक्टर ने CMHO और DEO को थमाया कारण बताओ नोटिस, एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

रायपुर-  कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने  कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं संबंधित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का असाधारण अवकाश घोषित करते हुए वेतन काटने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए क्रियान्वित करें. यदि भविष्य में कोई अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं पाया गया तो फिर से कार्यवाही की जाएगी.

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज सुबह 10 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों की उपस्थिति देखी. कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर वहां की पंजी अपने साथ ले आएं. साथ ही कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया. उन्होंने कृषि कार्यालय और कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया.

इस विभागों के कर्मचारी रहे अनुपस्थित

निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के कुल 27 कर्मचारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कुल 48 कर्मचारी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के 31 कर्मचारी, जिला मुख्यालय के 8 कर्मचारी, खाद्य शाखा से 8 कर्मचारी, आदिवासी विकास से 2 कर्मचारी, आबकारी शाखा से 1 कर्मचारी, भू-अभिलेख से 1 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. इस पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए और एक दिन की असाधारण अवकाश घोषित करते हुए उनके एक दिन का वेतन काटने के लिए वित्त शाखा को निर्देश दिया.