अंजनेय यूनिवर्सिटी में शुल्क न चुकाने पर छात्रों को परीक्षा में न बैठने की धमकी एनएसयूआई ने किया विरोध
रायपुर। रायपुर के नरदहा स्थित अंजनेय यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आगामी ट्यूशन फीस जमा नहीं करने पर छात्र-छात्राओं को परीक्षा से वंचित करने को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन करने पहुंचे उत्तर विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ल का कहना है कि अंजनेय विश्वविद्यालय में ट्यूशन शुल्क न चुकाने पर छात्रों को परीक्षा में न बैठने की धमकी दी गई . इसको लेकर पहले भी कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को बात किया गया था . लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से कोई कारवाई नहीं की गई
विश्वविद्यालय में कई ऐसे भी छात्र-छात्रा होते हैं जो वर्तमान में गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और आगामी परीक्षा अवधि से पहले अपनी शेष ट्यूशन फीस चुकाने में असमर्थ हैं। कई छात्र-छात्राओं का कहना है समय पर शुल्क न चुकाने के कारण परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलने से हम चिंतित हैं।
ऐसे में एनएसयूआई का कहना है सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल किया जाए अगर किसी भी छात्रों को परीक्षा से वंचित किया जाता है तो एनएसयूआई द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा ।
प्रदर्शन मे प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल, प्रदेश सचिव मोनू तिवारी, जिला उपाध्यक्ष तारिक खान, विधानसभा अध्यक्ष विशाल मानिकपुरी, पुनेश्वर लहरे, गावेश साहू , रजत ठाकुर, शुभम शर्मा , तनिष्क मिश्रा, मनीष बांधे, ओझ पांडे ,धनंजय कोसले, अंकित बंजारे, आदि मौजूद थे