Special Story

IB चीफ ने ली हाईलेवल मीटिंग, सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हुई लंबी चर्चा

IB चीफ ने ली हाईलेवल मीटिंग, सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हुई लंबी चर्चा

ShivApr 29, 20251 min read

रायपुर।   नवा रायपुर स्थित निजी होटल में IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो)…

मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज : उपमुख्यमंत्री अरूण साव

मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज : उपमुख्यमंत्री अरूण साव

ShivApr 29, 20253 min read

रायपुर।    उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज राजनांदगांव शहर के…

April 29, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

CM के मीडिया सलाहकार पंकज झा की पोस्ट पर NSUI ने की शिकायत, BJP प्रवक्ता देवलाल ठाकुर बोले – देश में नफरत फैलाने वाली कांग्रेस का नफरत पर ज्ञान देना हास्यास्पद

रायपुर।  एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा की पोस्ट पर शिकायत की है, जिसे भाजपा ने ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ को चरितार्थ करने वाला कृत्य बताया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा, कांग्रेस के ऑफशियल पेज से रोज आपत्तिजनक पोस्ट होते हैं. कई कांग्रेस के नेता भी रोज सोशल मीडिया पर लोगों की भावना को आहत करने वाले पोस्ट करते हैं. ऐसे में उन पर बैन लगना चाहिए.

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस न केवल सोशल मीडिया पर नफरत फैला रही है बल्कि कांग्रेस कुछ बड़ी साजिश रच रही है. जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार के रहते प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश की गई थी, तब एक वीडियो गेम भी आया था, जिसमें उस पूरे षड्यंत्र का ब्लू प्रिंट बनाया गया था. अब एक सर कटा फोटो पोस्ट कर कांग्रेस निस्संदेह एक बड़े षड्यंत्र में शामिल हो रही है, ऐसा आभास हो रहा है. सर तन से जुदा वाले नारों के साथ कांग्रेस का जुड़ना बड़ी साजिश की तरफ संकेत कर रहा है.

भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि उल्टे चोर कोतवाल को डाँटे की तर्ज पर बजाय शर्मिंदा होने, माफी मांगने के स्थान पर कांग्रेस रोज यही कृत्य कर रही है. इससे यह आभास होता है कि निश्चित ही यह भी कांग्रेस की रणनीति ही है. उन्होंने कहा कि पंकज झा सोशल मीडिया पर भी एक विनम्र हस्तक्षेप के लिए जाने जाते हैं. झा के बारे में अशोभनीय बयानबाजी और झूठी शिकायत करने के पहले कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

कांग्रेस का कृत्य निंदनीय और दंडनीय : देवलाल

देवलाल ठाकुर ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस के सजायफ़्ता प्रवक्ता ने पहलगाम नरसंहार को जायज ठहराते हुए पोस्ट किया. गांधी परिवार के दामाद ने सीधे तौर पर उस हमले को सही ठहराया, उस पर शर्मिंदा होने के बदले कांग्रेस कार्यकर्ता का झूठा प्रोपेगंडा रचना यह दिखाता है कि निसंदेह कांग्रेस में भीतरखाने किसी बड़े षड्यंत्र की रूपरेखा बन रही है. उन्होंने कहा कि कल ही तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने नक्सलियों के सपोर्ट में भी पहल की है. इससे पहले कल ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी गृह मंत्री को स्वर्ग पहुंचाने, यमराज के पास भेजने जैसा बेहूदा बयान दिया है.

ठाकुर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में संवेदनशील हालात के बावजूद कांग्रेस के कई नेताओं ने फेसबुक पर जहर उगलने का कार्य किया है. छत्तीसगढ़ से ही कांग्रेस के पूर्व विधायक ने भारत के युद्ध हारने तक की वाहियात और बेतुकी भविष्यवाणी कर दी थी. युवा कांग्रेस को चाहिए कि कांग्रेस के अपने तमाम नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोले. कांग्रेस का कृत्य निंदनीय और दंडनीय है.

पंकज झा के खिलाफ एनएसयूआई ने एसपी से की है शिकायत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार पंकज झा के खिलाफ फेसबुक पर नफरती टिप्पणी को लेकर एनएसयूआई ने रायपुर एसपी से शिकायत की है. एनएसयूआई ने झा पर अशांति फैलाने की कोशिश का आरोप लगाया है. शिकायत करने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के साथ NSUI प्रतिनिधिमंडल एसपी कार्यालय पहुंचा था.