अब रायपुर में भारत का पहला क्रायोथेरेपी चेंबर, जानिए इस तकनीक के फायदे…

रायपुर। राजधानी रायपुर अब देश के पहले क्रायोथेरेपी चेंबर का केंद्र बन गया है, जिसे F95 एडवांस फिजियोथेरेपी सेंटर, मैगनेटो मॉल में लॉन्च किया गया है। क्रायोथेरेपी, यानी कोल्ड थेरेपी, दुनियाभर के एथलीट्स, फिटनेस उत्साही और दर्द से राहत पाने वाले लोगों के लिए एक प्रभावी तकनीक है, जो शरीर को -100°C से भी कम तापमान में कुछ मिनटों के लिए एक्सपोज कर मांसपेशियों की रिकवरी, सूजन में कमी और ऊर्जा स्तर बढ़ाने में मदद करती है।

इस तकनीक का उपयोग दुनियाभर के ओलंपिक एथलीट्स और प्रोफेशनल स्पोर्ट्समैन करते हैं और अब यह सुविधा छत्तीसगढ़ में उपलब्ध होने से पूरे देश के खिलाड़ियों और स्वास्थ्य प्रेमियों को रायपुर आने के लिए आकर्षित करेगी। यह न केवल खेल जगत के लिए बल्कि पुरानी चोटों, जोड़ों के दर्द, माइग्रेन, नींद की समस्याओं और मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों के लिए भी लाभदायक सिद्ध हो सकती है।
क्रायोथेरेपी का आगमन रायपुर को हेल्थ और स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नया आयाम देगा, जिससे शहर राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बना सकता है।