Special Story

आईपीएल की नई प्लानिंग की घोषणा, 17 मई से शुरू होगी लीग, 3 जून को फाइनल होगा

आईपीएल की नई प्लानिंग की घोषणा, 17 मई से शुरू होगी लीग, 3 जून को फाइनल होगा

ShivMay 12, 20252 min read

मुंबई।   भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक हफ्ते के…

ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी देवर गिरफ्तार

ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी देवर गिरफ्तार

ShivMay 12, 20251 min read

दुर्ग।  ऑनलाइन धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले…

रायपुर के तालाबों को बचाने की मांग तेज, वेटलैंड समिति को भंग कर उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने की मांग

रायपुर के तालाबों को बचाने की मांग तेज, वेटलैंड समिति को भंग कर उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने की मांग

ShivMay 12, 20253 min read

रायपुर। रायपुर की जिला वेटलैंड संरक्षण समिति की निरंतर निष्क्रियता…

अंधविश्वास ने ली जान : जादू-टोने के शक में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, पड़ोसी ही निकला हत्यारा

अंधविश्वास ने ली जान : जादू-टोने के शक में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, पड़ोसी ही निकला हत्यारा

ShivMay 12, 20251 min read

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने…

May 12, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

जोन कमिश्नरी में अब डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी

रायपुर।    नई प्रशासनिक व्यवस्था के तहत नगर निगम रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के अफसरों को बैठाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. सुशासन तिहार समाप्त होने के बाद संभवतः इसी महीने रायपुर निगम के  दस जोन कमिश्नरी में डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हो सकती है. बताया गया कि अकेले रायपुर निगम में ही राप्रसे से तकरीबन 15 अधिकारी आ सकते हैं. निगम में इसकी शुरुआत तत्कालीन नगर निगम आयुक्त ओपी चौधरी के समय तारनप्रकाश सिन्हा और उसके बाद पुलक भट्टाचार्य की नियुक्ति के साथ हुई थी. इनके बाद अरविंद शर्मा यहां उपायुक्त राजस्व के पद पर नियुक्त हुए थे. इनमें से श्री सिन्हा ने बाद में निगम आयुक्त के रूप में भी यहां काम किया था. अभी निगम में राज्य प्रशासनिक सेवा से अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल, राजेंद्रप्रसाद गुप्ता और उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा काम कर रही हैं. इनमें से श्री गुप्ता की सेवानिवृत्ति सितंबर में हो जाएगी.

निगम में अभी जोन कमिश्नर के रूप में नगरपालिका सेवा अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनके ग्रेड पे और जोन में काम कर रहे कार्यपालन अभियंता के ग्रेड पे और पद में भी असमानता है. अभी जोन कमिश्नर जहां क्लास 2 रैंक के अधिकारी वर्ग में आ रहे हैं, वहीं कार्यपालन अभियंता का रैंक क्लास-1 अफसर का है. अब रैंक 2 के नीचे रैंक 1 अफसर इन दिनों काम कर रहे है।

अभी जोन कमिश्नर जहां क्लास 2 रैंक के अधिकारी वर्ग में आ रहे हैं, वहीं कार्यपालन अभियंता का रैंक क्लास-1 अफसर का है. अब रैंक 2 के नीचे रैंक 1 अफसर इन दिनों काम कर रहे है.

एमबीबीएस या आयुर्वेद अधिकारी का ही प्रावधान किया गया है. लेकिन अभी यहां पिछले कई साल से होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी को बतौर स्वास्थ्य एवं सफाई अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसे लेकर भी संचालनालय स्तर पर चर्चा छिड़ चुकी है. रायपुर निगम में अभी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही और डॉ. दिव्या चंद्रवंशी दो होम्योपैथी महिला चिकित्सा अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं.

इसीलिए प्रदेश के सबसे बड़े निगम रायपुर में इसकी शुरुआत मई महीने के अंत तक कर दी जाएगी. इसका प्रस्ताव नगरीय प्रशासन संचालनालय ने 21 अप्रैल को अवर सचिव नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा था.

संचालनालय ने माना काम प्रभावित हो रहा

अवर सचिव को भेजे गये पत्र में नगरीय प्रशासन संचालनालय ने माना कि राज्य नगरपालिका सेवा के अधिकारियों की नियुक्ति से बड़े निगमों में काम प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में ये अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर अपर आयुक्त, उपायुक्त और जोन आयुक्त के पद पर हैं। इसके चलते नगर पालिका, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के कर्मचारियों को प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर पदस्थापना की जाती है। इसके कारण यहां काम प्रभावित हो रहा है।

25 अधिकारियों की मांग रखी गई बैठक में

नगरीय प्रशासन संचालनालय ने मंत्री अरुण साव की समीक्षा बैठक के बाद अवर सचिव को पत्र भेजकर राज्य प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों की मांग की है. इन अधिकारियों को अपरआयुक्त, जोन आयुक्त और उपायुक्त के पद पर पदस्थ किया जाएगा. संचालनालय ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी इस फेरबदल को जरूरी बताया है.

क्या है ग्रेड पे का मामला

निगम के जोन कमिश्नर पद पर पदस्थ नपा सेवा के अधिकारियों का ग्रेड पे अभी 5400 है, वहीं इनके अधीनस्थ उसी जोन में काम करने वाले कार्यपालन अभियंताओं का ग्रेड पे 6600 है. इसी प्रकार सेटअप अनुसार अपरआयुक्त के पद बैठे अधिकारी का ग्रेड पे 7600 होना चाहिए. नगर निगम में सेटअप के लिए तय नियम शर्तों का उल्लंघन कर जोन कमिश्नर और अपरआयुक्त बैठाये गये हैं. अभी डिप्टी कलेक्टर यदि जोन कमिश्नर बनते हैं तो उनको भी नियुक्ति के बाद ग्रेड पे बैलेंस करने तत्काल प्रमोशन देना होगा.

स्वास्थ्य-सफाई अधिकारी की जगह सैनेटरी एक्सपर्ट

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ ही रायपुर नगर निगम की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सैनेटरी एक्सपर्ट की मांग पिछले कई साल से लगातार उठ रही है. निगम के सेटअप में इस पद के लिए एमबीबीएस या आयुर्वेद अधिकारी का ही प्रावधान किया गया है. लेकिन अभी यहां पिछले कई साल से होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी को बतौर स्वास्थ्य एवं सफाई अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसे लेकर भी संचालनालय स्तर पर चर्चा छिड़ चुकी है. रायपुर निगम में अभी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही और डॉ. दिव्या चंद्रवंशी दो होम्योपैथी महिला चिकित्सा अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं.