Special Story

April 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

अब संविदा नियुक्ति वाले भी ले सकते हैं साल में 30 छुट्टी

रायपुर- छत्‍तीसगढ़ के सरकारी विभाग में संविदा में काम करने वालों अब पहले से ज्‍यादा छुट्टी मिलेगी। अभी उन्‍हें साल में (एक कैलेंडर वर्ष) 18 दिन की छुट्टी मिलती है। सरकार ने अब इसे बढ़ा दिया है। इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

सरकार ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 में संशोधन किया है। इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सरकार ने नियमों संशोधन करते हुए 18 दिन की छुट्टी को बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है। यानी अब संविदा नियुक्ति वाले भी साल में 30 छुट्टी ले सकते हैं। इसके साथ ही वे पहले की ही तरह 3 दिन ऐच्छिक अवकाश भी ले सकेगें।