Special Story

नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता, दो ईनामी नक्सली समेत 3 माओवादी गिरफ्तार

नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता, दो ईनामी नक्सली समेत 3 माओवादी गिरफ्तार

ShivJan 19, 20252 min read

सुकमा।  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस…

January 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

दूसरे चरण के लिए नॉमिनेशन पूरा, 52 अभ्यर्थियों से मिले कुल 95 नामांकन

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण के लिए तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथि 28 मार्च 2024 से प्रारंभ हो चुकी है. अब तक दूसरे चरण के लिए 52 अभ्यर्थियों के कुल 95 नामांकन प्राप्त हुये हैं.

इसमें राजनांदगांव (लोकसभा क्रमांक-6) में 32 नामांकन प्राप्त हुए. जिसमें अभ्यर्थियों की संख्या 23 थी. इसी तरह महासमुंद (लोकसभा क्रमांक-9) में 19 अभ्यर्थियों से 43 नामांकन मिले. वहीं कांकेर (लोकसभा क्रमांक-11) 11 कांकेर 10 अभ्यर्थियों से 20 नामांकन मिले.

दूसरे चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित निर्वाचक नामावली नामांकन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 को फ्रीज हो गई है. दूसरे चरण के लिए मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 6567 है. जिसमें 02 सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल है.

पहले और दूसरे चरण के लिए ईवीएम मशीनों का जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर प्रथम रेण्डमाईजेशन पूरा किया जा चुका है. जिसमें विधानसभावार न्यूनतम 120 प्रतिशत बीयू और सीयू समेत 130 प्रतिशत वीवीपैट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.
पहले चरण के लिए बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन ड्यूटी कर्मचारियों का जिले के सुविधा केन्द्रों में डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया 06 अप्रैल 2024 से शुरु होगी.

सीविजिल में आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कुल 249 शिकायतें प्राप्त हुई है. सभी शिकायतो पर इस कार्यालय स्तर पर कार्रवाई पूरी कर ली गई है. वहीं आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद राज्य में अब-तक प्रचार प्रसार संबंधी विभिन्न अनुमतियों से संबंधित कुल 335 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी आवेदन पत्रों पर कार्रवाई पूरी कर ली गई है.