आंधी-बारिश के बीच NHM कर्मचारियों का प्रदर्शन: प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से की मुलाकात, महीनेभर में मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन

रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने समय पर वेतन नहीं मिलने, संविलियन, ग्रेड पेय स्केल निर्धारण, मेडिकल अवकाश समेत अन्य मांगों को लेकर आज तुता धरना स्थल पर प्रदर्शन किया. आंधी-तूफान और बरसते बारिश के बीच 6000 से ज्यादा एनएचएम कर्मचारियों ने स्वास्थ्य भवन का घेराव किया.
स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य मिशन संचालक सह आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान अधिकारियों ने एक माह में समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल ने बताया, स्वास्थ्य सचिव से विभिन्न मांगों के संबंध में सार्थक चर्चा हुई. उन्होंने महीनेभर के भीतर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. मिशन संचालक आयुक्त ने भी एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है. चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

एनएमएच कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी, कौशलेश तिवारी ने कहा, संघ 20 वर्षों से मांग करता आ रहा है, लेकिन आज पर्यंत तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जबकि मणिपुर, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु में नियमितीकरण एवं मेडिकल अवकाश जैसे कई महत्वपूर्ण सुविधा दी जा रही है.
ये हैं एनएचएम कर्मचारियों की प्रमुख मांगें

