Special Story

टमाटर से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर बिखरे टमाटर, अफरा-तफरी का माहौल

टमाटर से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर बिखरे टमाटर, अफरा-तफरी का माहौल

ShivMay 21, 20251 min read

बिलासपुर।   टमाटर से भरी पिकअप पलटने से बीच सड़क पर…

May 21, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों से मिली नई सफलता

रायपुर/नई दिल्ली।     यह देखकर गर्व होता है कि जब किसी जनप्रतिनिधि के अथक परिश्रम और जनसेवा की भावना के फलस्वरूप क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है। रायपुर के लोकप्रिय सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि संकल्प और समर्पण के साथ किया गया कार्य निश्चित रूप से रंग लाता है।

श्री अग्रवाल के निरंतर प्रयासों और केंद्र सरकार से मजबूत समन्वय के चलते छत्तीसगढ़ को रेलवे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास की दिशा में नई सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मई को देशभर के 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा, जिनमें छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन भी शामिल हैं। उरकुरा अमृत स्टेशन के लोकार्पण समारोह में स्वयं बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिखकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को आमंत्रित किया है। यह विकास केवल स्टेशनों के सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की आधारभूत संरचना को मजबूती देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रेलवे क्षेत्र में 35916 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाएं संचालित हैं। इसके अतिरिक्त, श्री अग्रवाल की सक्रियता के फलस्वरूप केंद्र सरकार ने आगामी 2025-26 के बजट में 6925 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे प्रदेश के 32 स्टेशनों का कायाकल्प कर उन्हें अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।

बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा, यह केवल रायपुर या छत्तीसगढ़ की नहीं, बल्कि पूरे देश की प्रगति का प्रतीक है। मेरा संकल्प है कि रायपुर और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को बेहतर यात्री सुविधाएं, तेज़ और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले।

छत्तीसगढ़ की जनता आज गर्व के साथ देख रही है कि उनके जनप्रतिनिधि न केवल संसद में उनकी आवाज़ बनकर कार्य कर रहे हैं, बल्कि धरातल पर भी विकास को मूर्त रूप दे रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल का यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।