छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्लास्टिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की दिशा में नया अवसर, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया महत्वपूर्ण कदम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्लास्टिक प्रौद्योगिकी, प्रोसेसिंग, मोल्ड डिजाइन, परीक्षण और इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में उज्ज्वल भविष्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने हेतु रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने राज्य के सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर सिपेट रायपुर (CIPET Raipur) में संचालित डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की जानकारी अधिकाधिक छात्रों तक पहुंचाने का आग्रह किया है।
अपने पत्र में बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा है कि, सिपेट रायपुर, जो कि भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान है, वर्ष 2015 में छत्तीसगढ़ शासन एवं केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से रायपुर के भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किया गया था। यह संस्थान युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर उन्हें प्लास्टिक उद्योग के क्षेत्र में शत-प्रतिशत रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराता है।
सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है
जिसमें डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। इन पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरांत विद्यार्थियों को देश-विदेश की प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट भी प्राप्त होता है। इसके बावजूद जानकारी के अभाव में छत्तीसगढ़ के अनेक युवा इस संभावनाओं से परिपूर्ण क्षेत्र में अपना भविष्य नहीं बना पा रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने अपने पत्र में जिलाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने जिले के समस्त स्कूलों और कॉलेजों में सिपेट रायपुर के पाठ्यक्रमों की जानकारी पहुँचाने हेतु आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया है कि सिपेट रायपुर के अधिकारियों को भी आमंत्रित कर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल का यह प्रयास छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर देश की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों में अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।
