Special Story

गोदाम के पीछे सेप्टिक टैंक में मिला 5 साल पुराना नरकंकाल, DNA टेस्ट के लिए भेजा गया रायपुर

गोदाम के पीछे सेप्टिक टैंक में मिला 5 साल पुराना नरकंकाल, DNA टेस्ट के लिए भेजा गया रायपुर

ShivMay 17, 20251 min read

धमतरी।   जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना से…

दो दलों के जनप्रतिनिधियों में छिड़ी जुबानी जंग, अफसरों ने दखल देकर कराया मामला शांत

दो दलों के जनप्रतिनिधियों में छिड़ी जुबानी जंग, अफसरों ने दखल देकर कराया मामला शांत

ShivMay 17, 20252 min read

गरियाबंद। जिले के खोखरा पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में…

May 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सुशासन तिहार के दौरान काम में लापरवाही, दो पटवारी निलंबित, कलेक्टर बोले – काम में कोताही बर्दाश्त नहीं

मुंगेली। सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर लोरमी विकासखंड के दो पटवारियों को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर की गई. कलेक्टर ने दो टूक कहा है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गांव, गरीब एवं आम किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा. इसमें किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

एसडीएम ने ग्राम कलमीडीह हल्का नम्बर 03 के पटवारी मनीषा टण्डन और ग्राम धोबघट्टी हल्का नम्बर 14 के पटवारी कृष्णा कुलमित्र को निलंबित किया है. संबंधित हल्का के ग्रामीणों ने समाधान शिविर में दोनों पटवारियों के खिलाफ किसानों से दुर्व्यवहार करने, काम के एवज में राशि लेने एवं मुख्यालय में अनुपस्थित रहने की शिकायत की थी.

कलेक्टर कुंदन कुमार ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे. लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने मामले की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया था. नोटिस का जवाब संतोषप्रद एवं समाधानकारक नहीं पाए जाने पर दोनों पटवारियों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई.

निलंबन अवधि में दोनों पटवारियों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी. इस अवधि में दोनों पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय लालपुर थाना कानूनगो शाखा निर्धारित किया गया है. साथ ही हल्का नम्बर 08 के पटवारी सावित्री अंचल को ग्राम कलमीडीह और हल्का नम्बर 15 के पटवारी चंद्रभान पात्रे को ग्राम धोबघट्टी के पटवारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.