नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 10 प्रेशर कुकर समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद

धमतरी। धमतरी के चमेंदा जंगल में जारी नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी टीम ने जंगल की सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री जब्त की है। यह मामला नगरी क्षेत्र का है।

टीम ने कुकर बम बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 10 प्रेशर कुकर, 15-15 लीटर के तीन डब्बे, 2 प्लास्टिक ड्रम सहित कई विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं। यह सारी सामग्री नक्सलियों ने पुलिस बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में छिपाकर रखी थी।