Special Story

विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ़ का हो रहा समावेशी विकास: लक्ष्मी राजवाड़े

विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ़ का हो रहा समावेशी विकास: लक्ष्मी राजवाड़े

ShivDec 25, 20242 min read

रायपुर।    महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री…

December 25, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

NACIN ने GST निरीक्षकों को दिया प्रशिक्षण, आयुक्त ने ईमानदारी से काम करने की दिलाई शपथ

रायपुर।  राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी (NACIN), रायपुर क्षेत्र ने आज जीएसटी निरीक्षकों के प्रेरण प्रशिक्षण का समावर्तन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद अबू सामा, आयुक्त, केंद्रीय जीएसटी एवं कस्टम रायपुर रहे. मोहम्मद अबू सामा ने सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई देते हुए अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठां एवं ईमानदारी के साथ निभाने की शपथ भी दिलाई.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद कुमार अग्रवाल, अपर महानिदेशक, DGGI रायपुर, डा. अशोक कुमार पाण्डेय, आयुक्त, अपील रायपुर, महावीर प्रसाद मीणा, आयुक्त, लेखापरीक्षा रायपुर एवं राजेश कुमार सिंह, आयुक्त (सेवा निवृत्त) भी शामिल हुए. इसके अतिरिक्त विभाग के वरिष्ठ एवं आला अधिकारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

संचालक NACIN, रायपुर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि कुल 38 अधिकारियों ने 14 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ पुलिस प्रशिक्षण एवं खेल सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया. इसी तारतम्य में NACIN, रायपुर ने Blood Donation कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रशिक्षु निरीक्षको ने भाग लिया. समावर्तन समारोह में विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों को सम्मानित किया गया. अमित मीणा को सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थी के रूप में सम्मानित किया गया.