Special Story

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया, रविवार को फाइनल में भारत के साथ होगा मुकाबला 

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया, रविवार को फाइनल में भारत के साथ होगा मुकाबला 

ShivMar 5, 20252 min read

लाहौर।  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने…

March 6, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

हत्या का खुलासा : पूर्व राज्यसभा सांसद के नाती की हत्या कर एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश, 2 आरोपी गिरफ्तार, जानिए वारदात की वजह…

बलौदाबाजार।  छत्तीसगढ़ में पूर्व राज्यसभा सांसद स्व भूपेंद्र नाथ मिश्रा के नाती के मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

मामूली बात पर हुआ था विवाद 

आरोपियों ने मामूली विवाद पर घटना को अंजाम दिया. दो युवकों ने ज्ञानेश मिश्रा को विवाद के बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था. 

हत्या को एक्सीडेंट की शक्ल देने की कोशिश 

आरोपी साहिल गेण्डरे और अमोन मारिस पीटर ने स्व भूपेंद्र नाथ मिश्रा के नाती ज्ञानेश की चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद दोनों युवकों ने पूरी वारदात को एक्सीडेंट की शक्ल देने की कोशिश की. हालांकि मृतक के शरीर में मिले गहरे चोटों को देख पुलिस ने पहले ही हत्या का संदेह जताया था. 

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए एस एस पी विजय अग्रवाल ने बताया कि ज्ञानेश मिश्रा की एक दिन पूर्व हत्या हुई थी. आरोपियों और मृतक के बीच मामूली विवाद हुआ. जिससे तैश में आकर मृतक ज्ञानेश पर आरोपी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जिसको गंभीर अवस्था में चिकित्सालय लाया गया जहाँ मौत हो गई. कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी. जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफ एस एल टीम की जांच, सीसीटीवी फुटेज और मोबाईल कॉल के आधार पर घटना क्रम की जांच की. पुलिस को दोनों आरोपी आरोपी साहिल गेण्डरे और अमोन मारिस पीटर को गिरफ्तार करने में सफलता मिला. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक ज्ञानेश शहीद स्मारक के पास खड़े थे. इस दौरान यहां क्यों खड़े हो कहकर बहस करने लगा, विवाद बढ़ गया और चाकू से उसपर हमला कर लहुलुहान कर दिया, जिसके बाद मुख्य आरोपी फरार हो गया था. आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.