लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी नगर पालिका चुनाव को हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है. दरअसल लोरमी विधानसभा से प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव विधायक भी हैं. इसके चलते भी यह चुनाव अहम माना जा रहा है. जिले के लोरमी नगर पालिका सीट से भाजपा ने अध्यक्ष के लिए दो बार के पार्षद सुजीत वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास को मैदान में उतारा है.
प्रत्याशी के घोषणा होने के बाद चुनावी हलचल लोरमी नगर पालिका क्षेत्र में तेज हो गई है. दोनों ही पार्टी के समर्थक सहित अध्यक्ष प्रत्याशी जनसंपर्क कर रहे हैं. वहीं आज डिप्टी सीएम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी पार्षद प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे.