निकाय चुनाव 2025 : भाजपा-कांग्रेस के घोषणा पत्र में कई वादे रिपीट, BJP ने बताया काॅपी पेस्ट, कांग्रेस ने कहा – जमीन आसमान का है अंतर
![](https://apnisarkaar.com/wp-content/uploads/2025/02/21_11_2022-urban_body_elections_23219443-2-1024x576.jpg)
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने अटल संकल्प पत्र और कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने जनता से सुझाव लेकर 20 तो वहीं कांग्रेस ने भी लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में 36 बिंदुओं में घोषणा पत्र तैयार किया है. इनमें कई सारी घोषणाएं ऐसी है, जो दोनों ही दलों में समान है. भाजपा ने 2019 में लाए घोषणा पत्र में से कई सारे बिंदुओं को शामिल किया है. वही कांग्रेस के घोषणा पत्र में बीजेपी के 2019 और 2025 की घोषणा पत्र के कई वादे रिपीट किए गए हैं. कई वादे ऐसे भी शामिल किए गए हैं, जिसे 2019 के चुनाव में घोषणा किए थे, जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं. आइए जानते हैं कौन से ऐसे वादे हैं, जो दोनों ही दलों के घोषणा पत्र में शामिल हैं.
कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा पत्र में ये है समानता
श्रद्धांजलि योजना के तहत दिए जाने वाले 4 हजार को बढ़ाकर 5 हजार किया गया है.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा.
जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण और विवाह प्रमाण पत्र का घर पहुंच सेवा.
यूज़र चार्ज का युक्तियुक्त करण.
बीजेपी ने प्रमुख निकायों में तो वहीं कांग्रेस ने हर निकाय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सर्वसिविधायुक्त निःशुल्क लाइब्रेरी की घोषणा की है.
शहरी सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं के लिए टॉयलेट्स
विवाह और शोक कार्यक्रमों में मुफ़्त पानी टैंकर
शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि अधिग्रहण का अधिकार
विश्वविद्यालय और स्कूलों में मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन्स
स्वासहायता समूहों की महिलाओं को रोज़गार देने का वादा
सार्वजनिक स्थानों में मुफ़्त Wi- Fi
नियमित भुगतान पर संपत्ति कर में छूट
कांग्रेस ने पूरे नहीं किए 2019 के ये वादे
कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में तालाबों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण, घाटों और तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाने का वादा किया था. हालांकि ये धरातल पर नजर नहीं आया. इसके अलावा इंदिरा गांधी हरित अभियान, राजीव गांधी ज्ञानोदय केंद्र योजना के तहत ऑनलाइन रीडिंग, लायब्रेरी की सुविधा मिलनी थी, महात्मा गांधी सम्मान पुरस्कार के तहत नगर भूषण अवॉर्ड, नगर शिक्षक अवॉर्ड, नगर खिलाड़ी अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई थी, ये वादे अब भी अधूरे हैं.
कांग्रेस का घोषणा पत्र BJP के ‘अटल संकल्प पत्र’ का कॉपी पेस्ट : सीएम
नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा के ‘अटल संकल्प पत्र’ का कॉपी-पेस्ट बताया है. उन्होंने कांग्रेस पर पिछले नगरीय निकाय चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी-कांग्रेस के घोषणा पत्र में जमीन आसमान का अंतर : दीपक बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र में जमीन आसमान का फर्क है. हमारी घोषणा पत्र सीधी, स्पष्ट और सरल जनता के लिए है, लेकिन बीजेपी का घोषणा पत्र जनता को गोल-गोल घुमाने, जनता को ठगने और भटकाने के लिए है.