Special Story

न्यायधानी में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 युवतियों समेत 11 लोगों को पकड़ा

न्यायधानी में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 युवतियों समेत 11 लोगों को पकड़ा

ShivFeb 2, 20251 min read

बिलासपुर। न्यायधनी में छत्तीसगढ़ भवन के पास कोन्हेर गार्डन से पुलिस…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने नई दिल्ली में की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने नई दिल्ली में की सौजन्य भेंट

ShivFeb 2, 20251 min read

भोपाल।   उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज जापान से लौटने…

February 2, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

नगरीय निकाय चुनाव : पीसीसी चीफ दीपक बैज ने शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान, सरकार पर जमकर निशाना साधा

बलौदाबाजार। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज से नगरीय निकाय चुनाव प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से की. इस दौरान उन्होंने पलारी, बलौदाबाजार, भाटापारा और सिमगा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया और जनता से समर्थन की अपील की. साथ ही दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पीसीसी चीफ बैज ने प्रदेश की भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को बहुत ही खराब बताते हुए कहा कि सरकार ने केवल जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक वर्ष के कार्यकाल में नगरीय निकाय और पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ. महतारी वंदन योजना और गैस चुल्हा योजना में जनता को ठगा. किसानों से 3100 रुपये में धान खरीदने की बात कही वह भी पूरा नहीं हुआ सरकार कर्ज में डूब चुकी है, सभी वर्गों के लोग परेशान हैं.

बैज ने कहा कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की कलेक्टर कार्यालय जल गया और सरकार देखते रह गई, कवर्धा कांड में बेगुनाहों को जेल में डाला गया. बलौदाबाजार के कांड में जो मुख्य आरोपी है उसे भाजपा बचा रही है और हमारे विधायक जो थोड़ी देर के लिए आए उन्हें जेल में बंद कर दिया है. यह सरकार केवल डराने का काम कर रही है. महतारी वंदन योजना में भी सभी महिलाओं को लाभ नहीं दिया गया है. किसानों को 3100 रूपये एकमुश्त देने की बात थी वह भी पूरा नहीं हुआ है. जो पार्षद चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार को डराने धमकाने का काम इनके नेता कर रहे हैं और इस तरह ये सरकार अपने एक वर्ष के कार्यकाल से पूरी तरह डरी है.

उन्होंने आगे कहा कि जनता एक वर्ष के कार्यकाल को देख चुकी है और अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस पूरे प्रदेश में आ रही है. आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से नगरीय निकाय चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है बलौदा बाजार में कांग्रेस के नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुरेन्द्र जायसवाल सहित 21 पार्षदों के पक्ष में प्रचार करने आया था जनता का अच्छा आशीर्वाद मिल रहा है. वहीं पलारी में गोपी साहू सहित पार्षद पक्ष में लोगों ने वोट देने की बात कही है और यही उत्साह पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है.

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, शैलेष नितिन त्रिवेदी, सुरेन्द्र शर्मा, विद्याभूषण शुक्ल सहित अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.