मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर को लाया गया भारत, सीएम साय बोले – ये बड़ी जीत है…

रायपुर। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, ये बड़ी जीत है. ये खुशी का दिन है. अब आगे की जानकारी भी मिलेगी.
सुशासन तिहार को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा, अभी प्रदेश में सुशासन तिहार मना रहे हैं. यह तिहार आठ तारीख से शुरू हुआ है. 11 अप्रैल तक लोगों की समस्याओं का आवेदन ले रहे हैं. आम जनता ऑनलाइन भी अपनी समस्या को रख सकते हैं. 11 तारीख के बाद एक माह में इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
सीएम साय ने कहा, मई से जगह-जगह समस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा. इस शिविर में मैं स्वयं, मंत्री, सांसद, विधायक सभी शामिल होंगे. सुशासन तिहार में जनता की समस्याओं का हम सभी समाधान करने का प्रयास करेंगे.