बहुचर्चित शराब घोटाला: नकली होलोग्राम प्रकरण में EOW ने 2500 पन्नों का कोर्ट में पेश किया चालान
रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी प्रकरण मामले में आरोपियों के खिलाफ आज कोर्ट में चालान पेश हुआ है. राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले में नकली होलोग्राम का बड़ा जखीरा ईओडब्ल्यू ने बरामद किया था. नकली होलोग्राम की कड़ी छत्तीसगढ़ से लेकर झारखंड और उत्तरप्रदेश तक जुड़ रही थी. इसके बाद ईओडब्ल्यू ने अनवर ढेबर समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की थी. नकली होलोग्राम प्रकरण पर EOW ने आज गिरफ्तार आरोपी अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, दीपक दुलारी और दिलीप पांडे के खिलाफ चालान पेश किया है.
गौरतलब है सूबे के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने जांच कर मुख्य सरगना अनवर ढेबर की धनेली स्थित मैदान से बड़ी मात्रा में नकली अधजले होलोग्राम का जखीरा बरामद किया था. साल 2019 से 2022 तक सरकारी शराब दुकानों पर सिंडिकेट बनाकर अवैध रूप से शराब बेचकर सरकार को सैकड़ो करोड़ की आर्थिक क्षति पहुंचाई थी. धनेली की जमीन पर फर्जी होलोग्राम को नोएडा से लाकर भंडारण, डिस्टलरियों को वितरण, खाली शीशी डिसलरों को सप्लाई और अवैध शराब (पार्ट बी) के बिक्री से प्राप्त कमीशन का संग्रह किया जाता था. इस मामले पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 420, 468, 467, 471, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया है.
आरोपियों के विरुद्ध 2500 पन्ने का चालान पेश
ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के विरुद्ध आज 2500 पन्नों का चालान पेश किया गया है. इस चालान में आरोपियों से जुड़े नकली होलोग्राम मामले के करोड़ों रुपयों के साक्ष्य प्राप्त किए गए हैं. इस पूरे प्रकरण पर अन्य आरोपियों के विरुद्ध जांच चल रही है. जल्द अन्य आरोपियो के विरुद्ध चालान पेश कर कार्रवाई की जाएगी.
ईओडब्ल्यू के वकील सौरभ पांडे ने बताया की आरोपियों के विरुद्ध नकली होलोग्राम मामले में आज 2500 पन्नों का चालान पेश किया गया है. कोर्ट ने अगली सुनवाई का समय 4 नवंबर को तय किया है.