Special Story

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

ShivApr 19, 20251 min read

दुर्ग।   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को नशे के…

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।    राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों…

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें…

April 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सांसद संतोष पांडेय ने संसद में की रेलवे की तारीफ, कहा – छत्तीसगढ़ में सेना से होती है रेल की तुलना, कोरोना काल में बंद रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन को जल्द शुरू करने की रखी मांग

रायपुर।राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने संसद में आज रेलवे की तारीफ की. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में जिस प्रकार से रेलवे ने यात्रा तय की है, वह ऐतिहासिक है. हमारे यहां रेल की तुलना सेना से की जाती है. ‘अहर्निशं सेवामहे’ यद्यपि युद्ध के समय सेना मुस्तैद रहती है, जबकि रेलवे दिन-रात, सर्दी, बारिश, दीवाली, होली, ईद आदि मौकों पर हर समय चलती रहती है. कोरोना काल में हमारी रेल कभी हॉस्पिटल बन जाती है. जिस प्रकार हनुमान जी ने संजीवनी लाने का काम किया, उसी तरह से रेल ऑक्सीजन पहुंचाने का भी काम करती है. ‘लाइफलाइन ऑफ दि नेशन’ हमारा रेलवे है.

सांसद पांडेय ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि कोरोना काल से बंद रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन को शीघ्र प्रारंभ किया जाए. डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन बहुत ही महत्वाकांक्षी है, इसे भी शीघ्र ही शुरू किया जाए. उन्होंने कहा, जब हम ट्रेन में चैन की नींद सो रहे होते हैं तो हजारों रेलकर्मी काम पर लगे होते हैं. जंगल में लेवल क्रॉसिंग गेट हो या मेन स्टेशन हो या वे साइट स्टेशनों पर निष्ठा से कर्तव्य के प्रति, सजगता और प्रतिबद्धता के साथ हमारे रेलकर्मी मनोयोग और तन्मयता से लगे रहते हैं. 21वीं सदी में भारत के तेज विकास के लिए, रेलवे के विकास के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रात-दिन एक कर दिया. हम उसके प्रति आभारी हैं. ऐसे संवेदनशील मंत्री अश्विनी वैष्णव हैं, जिन्होंने केन्द्र सरकार के भारतीय रेलवे को अत्याधुनिक बनाने के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है. फिलहाल भारतीय रेलवे के कायाकल्प के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चला है. अब वंदे भारत, तेजस, हमसफ़र जैसी आधुनिक ट्रेनें देश में बन रही है. सुरक्षित आधुनिक कोचेज की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है. रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तरह सुंदर ढंग से विकसित किया जा रहा है.

सांसद संतोष पांडेय ने कहा, भारत जैसे युवा देश के लिए भारतीय रेल भी युवा अवतार लेने जा रही है. इसमें वंदे भारत ट्रेनों की बहुत बड़ी भूमिका होगी. छत्तीसगढ़ की जनाता की ओर से रेल मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ को दिल खोलकर राशि दी है. रेलवे में चल रही विभिन्न परियोजनाएं, जिनसे हम लाभान्वित होंगे. जारी बजट में मुख्य रूप से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. उच्च घनत्व वाले नेटवर्क की भीड़‌भाड़ को कम करने एवं मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में 32 रेलवे स्टेशनों का हो रहा विकास

उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 6,922 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. यह हम छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सौभाग्य की बात है. छत्तीसगढ़ राज्य में रेल लाइनों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया गया है. वर्ष 2014 से 2024 के दौरान 31 किलोमीटर प्रति वर्ष रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है. छत्तीसगढ़ में 37,018 करोड़ रुपए की लागत से 2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 32 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है, जिसमें राजनंदगांव, डोंगरगढ़, अकलतरा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, बालोद, बाराद्वार, बिल्हा, ऐसे 32 स्टेशंस इसमें शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में अब तक 141 रेल ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण

सांसद ने कहा, वर्ष 2014 से अब तक छत्तीसगढ़ राज्य में 141 रेल ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लाइ‌नों की क्षमता बढ़ाने के लिए दोहरीकरण, तिहरीकरण एव चौथी लाइन का कार्य वृहद रूप से प्रारंभ है. पहले वित्तीय वर्ष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 143 किलोमीटर नए सेक्शन, 133.3 किलोमीटर मल्टी ट्रैकिंग, 3.8 किलोमीटर नई रेल लाइनें और 6 किलोमीटर गेज परिवर्तन का काम पूरा किया गया था. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 421 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 224 किलोमीटर मल्टी ट्रैकिंग, 20 किलोमीटर नई रेल लाइनें और 177 किलोमीटर गेज परिवर्तन शामिल है.

डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन शीघ्र चालू करने की मांग

सांसद पांडेय ने कहा, इस बजट प्रावधान के पश्चात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख रेल खड़ों में ऑटो सिग्नलिंग के कार्यों में तेजी आएगी. उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि कोरोना काल से बंद रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन को शीघ्र प्रारंभ किया जाए. डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन बहुत ही महत्वाकांक्षी है, इसे भी शीघ्र ही शुरू किया जाए.