Special Story

जवान की हत्या मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, जनपद सदस्य समेत 4 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

जवान की हत्या मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, जनपद सदस्य समेत 4 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

ShivMar 6, 20251 min read

कांकेर।  2023 में छत्तीसगढ़ सेना के जवान की हत्या मामले…

बारिश से धुला फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें क्या कहता है नियम

बारिश से धुला फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें क्या कहता है नियम

ShivMar 6, 20252 min read

दुबई।    इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम है.…

स्वास्थ्य मंत्री के रिश्तेदार होने का दावा करने वाले सिविल सर्जन के विरुद्ध जांच हुई शुरू

स्वास्थ्य मंत्री के रिश्तेदार होने का दावा करने वाले सिविल सर्जन के विरुद्ध जांच हुई शुरू

ShivMar 6, 20254 min read

जांजगीर-चांपा। जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के…

CGMSC घोटाला : 660 करोड़ की गड़बड़ी मामले में ACB-EOW ने IAS भीम सिंह को किया तलब, दो घंटे से पूछताछ जारी

CGMSC घोटाला : 660 करोड़ की गड़बड़ी मामले में ACB-EOW ने IAS भीम सिंह को किया तलब, दो घंटे से पूछताछ जारी

ShivMar 6, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) में 660 करोड़ रुपये के…

रायगढ़ जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा : निर्विरोध अध्यक्ष बनीं शीखा

रायगढ़ जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा : निर्विरोध अध्यक्ष बनीं शीखा

ShivMar 6, 20251 min read

रायगढ़।  जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने अपना परचम…

March 6, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सांसद बृजमोहन का सुनील सोनी के पक्ष में विशाल रोड शो, टिकरापारा और संजय नगर में किया जनसंपर्क, सोनी को जिताने की अपील

रायपुर।      रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड और राजीव पाण्डेय वार्ड में रोड शो के जरिए जनसंपर्क अभियान चलाया और भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील सोनी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस रोड शो में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू भी शामिल रहे।

स्थानीय लोगों ने जगह जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को समर्थन देने का आश्वासन दिया।रोड शो के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित भी किया। बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए उनके निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह आप सभी ने लगातार आठ बार मुझे विजयी बनाया, अब नौवीं बार सुनील सोनी को विजयी बनाने का आशीर्वाद दें। उन्होंने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर क्षेत्र की प्रगति में योगदान दें और भाजपा को प्रचंड मतों से जीत दिलाएं।

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि अपनों के बीच आशीर्वाद का सिलसिला जारी है, उपचुनाव में कमल खिलने के बाद विकास का सिलसिला भी दोगुनी तेजी से जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव लिए आशीर्वाद मांगने रायपुर दक्षिण में जनसंपर्क कर रहा हूं और इस दौरान पूरे उत्साह के साथ स्थानीय निवासियों का साथ और आशीर्वाद मिल रहा है, सभी एक बार फिर कमल खिलाने के लिए उत्सुक हैं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि जन-जन का यह उत्साह, आशीवार्द और समर्थन व्यर्थ नहीं जाएगा और इस उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद हम भी रायपुर दक्षिण में दोगुनी तेजी से उन्नति का कमल खिलाने के लिए सतत समर्पित रहेंगे।

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने रायपुर में कार्य करने के अपने अनुभवों के बारे में बताते हुए कहा कि रायपुर की जनता मेरे परिवार का हिस्सा है, महापौर से लेकर सांसद बनने तक सब रायपुर की जनता के आशीर्वाद से ही संभव हुआ और इस दौरान हमने क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किए उससे जनता में उत्साह बढ़ा है तथा अब और भी अधिक लोगों का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है और मुझे विश्वास है कि इस उपचुनाव में भी कमल खिलेगा और महापौर और सांसद के बाद अब विधायक के रुप में कार्य करने अवसर भी रायपुर दक्षिण की जनता देगी। मेरा आग्रह है कि आगामी 13 नवंबर को 2 नंबर पर कमल निशान का बटन दबाकर एक बार फिर रायपुर दक्षिण में भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाएं।

आज के रोड शो की शुरुवात सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से हुई जहां सांसद बृजमोहन ने हनुमान मंदिर में दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया जिसके बाद हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक अमृत चौक, ए. डी. टॉवर चौक, खेल जंवारा चौक, ढीमर पारा चौक, शीतला मंदिर-जलगृह मार्ग-भगत सिंह चौक-श्रीराम चौक सतनाम सिंह पनाग निवास-शंकर चौक नूतन स्कूल चौक-नंदी चौक पहुंचे जहां बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी ने एक सभा को संबोधित किया। यहां बृजमोहन अग्रवाल ने बजरंग चौक, संजय नगर में उप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

इसके बाद रोड शो हरदेव लाल मंदिर मेन रोड, संजय नगर चौक, झंडा चौक-मिलन चौक-मदन धोबी चौक-केशरवानी निवास-अमित साहू निवास-खडे हनुमान भगवान जी की मूर्ति-शिवाजी चौक-झंडा चौक मनीष श्रीवास का घर-बिसौहा का घर-इंदिरा नगर चौक-सामुदायिक भवन-रिंग रोड के किनारे-किनोर संतोषी नगर चौक-संजय नगर मेन रोड-राधाकृष्ण मंदिर से शास. स्कूल पहुंचा जहां रोड शो का समापन हुआ।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, जयंती भाई पटेल, मोहन एंटी, डॉ विमल चौपड़ा, विजय अग्रवाल, अमित साहू, सुभाष तिवारी, अनुराग अग्रवाल, अकबर अली समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, पार्टी समर्थक और स्थानीयजन उपस्थित रहे।