Special Story

सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली “तिरंगा यात्रा”

सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली “तिरंगा यात्रा”

ShivMay 22, 20251 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को नर्मदापुरम जिले के…

चित्रकोट पर्यटन केंद्र का नाका सील: शराब, बकरा और मुर्गा लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

चित्रकोट पर्यटन केंद्र का नाका सील: शराब, बकरा और मुर्गा लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

ShivMay 22, 20252 min read

जगदलपुर। चित्रकोट पर्यटन स्थल के पार्किंग नाका को लोहंडीगुड़ा एसडीएम द्वारा…

May 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने निकाली तिरंगा यात्रा, जनता से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की

रायपुर।    रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में “हर घर तिरंगा” यात्रा निकाली।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, यात्रा का मकसद देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक तिरंगे का प्रचार-प्रसार करना है। साथ ही लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाना था। इस तरह की यात्रा से लोगों में राष्ट्रीय भावना का संचार होता है और यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को श्रद्धांजलि देने का एक माध्यम भी है।

उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया हर घर तिरंगा अभियान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक भारतीय को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करता है। तिरंगा न केवल हमारे राष्ट्रीय ध्वज का प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि यह हमारी आज़ादी, संप्रभुता, और देशभक्ति की भावना का प्रतीक भी है। जब हर घर पर तिरंगा लहराएगा, तो यह हमारे देश की विविधता में एकता और राष्ट्रीय अखंडता का संदेश देगा।

तिरंगा यात्रा की शुरुवात तत्पर कार्यालय से हुई यहां से बूढ़ा तालाब चौक, बूढ़ेश्वर मंदिर चौक, पुरानी बस्ती थाना, लिली चौक, लोहार चौक, लाखे नगर चौक, बिजली ऑफिस ढाल, बंधवा पारा, पंकज गार्डन चौक, दंतेश्वरी चौक, दंतेश्वरी मंदिर, कुशालपुर मेन रोड, कुशालपुर रिंग रोड, ओवर ब्रिज, सुंदर नगर कॉलोनी, मेन रोड, सुंदर नगर गेट, रायपुरा चौक, सर्विस रोड होकर, मैना बार, बाजार चौक, विजय चौक, सामुदायिक भवन सीएसईबी सब स्टेशन हॉस्पिटल के सामने, शीतला तालाब, शिवनगर, काला पुतला, पंचमुखी हनुमान मंदिर, कुशालपुर ओव्हर ब्रिज, रांग साइड सर्विस रोड, भाठागांव, क्रोमा के बाजू से, दंतेश्वरी मन्दिर, कुआं पार, सोनकर मुहल्ला, पशुचिकित्सालय के पीछे, सब्जी बाजार, पानी टंकी, भाटागांव में रोड, नहर रोड होकर, मठपुरेना, साहू कांप्लेक्स, शीतला मंदिर, चौरसिया कॉलोनी, भैरव नगर रंगमंच, पुराना धमतरी रोड, तरुण बाजार, संतोषी नगर मेंन रोड, संजय नगर मेंन रोड, हरदेव लाला मंदिर, सिद्धार्थ चौक, पुलिस लाइन चौक, कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, ओसीएम चौक, आकाशवाणी चौक, कबीर चौक, पी डब्लू डी चौक, नेताजी होटल चौक, बूढ़ी माई मंदिर चौक, गोवर्धन चौक, कैनाल रोड, मरीन ड्राइव चौक, शंकर नगर चौक, अंबेडकर चौक, नगर घड़ी चौक, शास्त्री चौक, जय स्तंभ चौक, शारदा चौक, तात्यापारा चौक, आजाद चौक, कंकाली हॉस्पिटल चौक, सत्ती बाजार चौक, सदर बाजार, सदानी चौक, कोतवाली चौक, में तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में हजारों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सम्मानित नागरिक दो पहिया और चार पहिया वाहनों में उपस्थित रहे और “भारत माता की जय” नारों का उद्घोष करते रहे।