Special Story

मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के कामकाज की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के कामकाज की समीक्षा की

ShivMay 12, 20252 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास…

May 12, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

10वीं एवं 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी बधाई कहा- परीक्षा जिंदगी का एक पड़ाव है, अंतिम लक्ष्य नहीं

रायपुर।   आज घोषित हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा परिणाम पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा, “यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि उनके माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों के सहयोग का भी प्रतिफल है। मैं सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे आगे भी इसी तरह मेहनत करते हुए प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।”

उन्होंने असफल विद्यार्थियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, जो विद्यार्थी किसी कारणवश परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सके, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। असफलता जीवन का अंत नहीं बल्कि एक अनुभव है। परीक्षा जिंदगी का एक पड़ाव है, अंतिम लक्ष्य नहीं। हार मानने के बजाय अगली बार के लिए अभी से मेहनत शुरू करें। आपके अभिभावक, संबंधी और मित्र भी आपका साथ दें और हौसला बढ़ाएं। यह समय आत्ममंथन और आत्मविश्वास बढ़ाने का है। अभी से फिर से जुट जाइए पूरे समर्पण के साथ, अगली बार सफलता निश्चित रूप से आपकी होगी।

सभी अभिभावकों, शिक्षकों और मित्रों से भी आग्रह करता हूँ कि वे इन विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाएं और उन्हें फिर से मेहनत के लिए प्रेरित करें।