Special Story

May 8, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

समाधान शिविर में भड़के सांसद भोजराज नाग, PHE विभाग के इंजीनियर को जमकर लगाई फटकार, देखें वीडियो…

कांकेर। जिले के डूमाली गांव में आयोजित सुशासन तिहार के तहत लगाए गए समाधान शिविर में उस समय हंगामे जैसे हालात बन गए, जब महिलाओं की शिकायतों पर पीएचई विभाग के इंजीनियर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. वहीं मौके पर मौजूद कांकेर सांसद भोजराज नाग का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने इंजीनियर को फटकार लगा दी. सांसद के इस रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सांसद भोजराज नाग ने इंजीनियर को कहा तुम क्या? तुम क्या हो? ईई कहां है? तमाशा बना के रखा हो समाधान शिविर में. तुमको जब किसी चीज का नॉलेज नहीं है, क्या जवाब देना है? चलो उधर जाओ, बुलाओ तुम्हारे ईई को फोन करके.

देखें वीडियो-