Special Story

गोदाम के पीछे सेप्टिक टैंक में मिला 5 साल पुराना नरकंकाल, DNA टेस्ट के लिए भेजा गया रायपुर

गोदाम के पीछे सेप्टिक टैंक में मिला 5 साल पुराना नरकंकाल, DNA टेस्ट के लिए भेजा गया रायपुर

ShivMay 17, 20251 min read

धमतरी।   जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना से…

May 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते ने दिलाई वाड्रफनगर अनुभाग में 3531 लाख के विकास कार्यो की सौगात

बलरामपुर। प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को और तेज करते हुए क्षेत्र की विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते ने शासन से 3531 लाख रुपए की स्वीकृति दिलाई है. इस राशि से वाड्रफनगर अनुभाग के अंतर्गत वाड्रफनगर-जनकपुर-बलंगी (मध्यप्रदेश सीमा) तक सड़क को सुदृढ़ बनाया जाएगा. 

क्षेत्र को मिलेगा सुगम आवागमन का लाभ

प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों में सड़कें कई वर्षों से जर्जर स्थिति में थीं, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. विधायक शंकुन्तला सिंह पोर्ते के प्रयासों से अब इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग के उन्नयन को मंजूरी मिल गई है. इस सड़क के निर्माण से व्यापार, परिवहन और स्थानीय विकास को गति मिलेगी, साथ ही ग्रामीणों को भी आवागमन में राहत मिलेगी.

विकास की ओर बढ़ते कदम

विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के विकास को निरंतर आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा, “प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे विकास कार्यों के माध्यम से पूरा कर रही हूं. वाड्रफनगर अनुभाग में सड़क निर्माण की इस सौगात से न केवल स्थानीय निवासियों को लाभ होगा, बल्कि इस मार्ग से जुड़े अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी सुगम यात्रा का अवसर मिलेगा.”

जनता ने जताया आभार

विधायक द्वारा मिली इस स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है. स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने विधायक शंकुन्तला सिंह पोर्ते का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं.

यह प्रशासनिक स्वीकृति प्रतापपुर विधानसभा के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यह मार्ग न केवल आवागमन को सरल बनाएगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बल देगा. विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते के प्रयासों से प्रतापपुर क्षेत्र विकास की एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर हो रहा है.